Prayagraj, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . वाराणसी, ज्ञानवापी परिसर स्थित कथित वुजुखाने का Indian पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से वैज्ञानिक सर्वे कराए जाने संबंधी राखी सिंह की पुनरीक्षण याचिका पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय अब 10 नवम्बर को सुनवाई करेगा.
न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की एकलपीठ ने सुप्रीम कोर्ट के स्थगनादेश के चलते सुनवाई टाल दी. पक्षों ने बताया कि 12 दिसम्बर 2024 का वह स्थगनादेश अभी प्रभावी है जिसमें किसी भी अदालत को किसी भी तरह के अंतरिम अथवा अंतिम सर्वे आदेश देने पर रोक लगाई गई है.
मस्जिद पक्ष ने बताया कि चार नवम्बर को ज्ञानवापी प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की तिथि तय है तो अगली तिथि 10 नवम्बर तय कर दी गई. याची की तरफ से अधिवक्ता सौरभ तिवारी पक्ष रख रहे हैं. वाराणसी के जिला न्यायाधीश के 21 अक्टूबर 2023 को पारित उस आदेश को चुनौती देते हुए पुनरीक्षण याचिका दायर की गई है, जिसमें Indian पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) को वुजुखाना (स्नान) क्षेत्र का सर्वेक्षण करने का निर्देश देने से इन्कार कर दिया गया था.
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
साइबर अपराध से बचने का एकमात्र उपाय साइबर जागरूकता: हर्ष संघवी
अंजुमन इस्लामिया की फंडिंग पर जांच की मांग, इंतज़ामिया कमेटी ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
अमेरिका अब भारत का दुश्मन बनने की कगार पर…', पाक को AIM-120 C मिसाइल देने पर बोले जीडी बख्शी
तालिबान सरकार के विदेश मंत्री क्यों आ रहे हैं भारत, अफ़ग़ानिस्तान के मीडिया में ऐसी चर्चा
आज का मकर राशिफल: करियर में उड़ान, लेकिन सेहत का रखें ख्याल!