उरई, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जालौन के राजकीय मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को एक जटिल लिंग कैंसर की सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। इस सर्जरी में मरीज के लिंग के कैंसरग्रस्त हिस्से को हटाकर एक नए मूत्र मार्ग का निर्माण किया गया है। फिलहाल, मरीज अब पूर्णतः स्वस्थ है।
बता दें कि, औरैया निवासी मरीज बाबू राम (70) पिछले 15 वर्षों से लिंग पर हुए एक घाव से पीड़ित थे। समय बीतने के साथ घाव ने लिंग के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया और उनकी तबीयत बहुत खराब हो गई। उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज, जालौन के सर्जरी विभाग में भेजा गया। जहां डॉ. निशांत सक्सेना और डॉ. नीरज राजपूत की यूनिट ने उनका इलाज किया।
सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. निशांत सक्सेना के नेतृत्व में डॉ. आदर्श डांडे और डॉ. शिवकुमार की सर्जिकल टीम ने इस कठिन ऑपरेशन को अंजाम दिया। सर्जरी के दौरान, कैंसरग्रस्त लिंग के हिस्से को हटाने के बाद, टीम ने मरीज के शरीर का ही उपयोग करके एक नए मूत्र मार्ग का निर्माण किया। यह सफलता न केवल मरीज और उनके परिवार के लिए एक नई जिंदगी का आगाज है, बल्कि राजकीय मेडिकल कॉलेज, जालौन के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है।
प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी के मार्गदर्शन और पूरे स्टाफ की कड़ी मेहनत ने इस सफलता को सम्भव बनाया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
तमिलनाडु के इन जिलों में भारी बारिश के आसार, मौमस विभाग ने जारी किया अलर्ट
मंडी के कांगू में खुलेगा प्रदेश का पहला ऑटोमैटिक पासिंग सिस्टम सेंटर
मोतिहारी पुलिस ने साइबर अपराध की रोकथाम के लिए निकाला जागरूकता मार्च
मेरठ: रेजिडेंसी कॉलोनी पर धार्मिक भेदभाव का आरोप, मंत्री सोमेंद्र तोमर ने जताई आपत्ति, जांच की मांग
झारखंड में इस वर्ष 24 नक्सली ढेर, मार्च 2026 तक राज्य को नक्सलमुक्त करने का लक्ष्य