धमतरी, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) ।पचास प्रतिशत मानदेय सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर जिले में कार्यरत मध्यान्ह भोजन रसोईया संघ नेे हड़ताल 28 जुलाई से हड़ताल शुरू कर दी है। मंच से मध्यान्ह भोजन रसोईया संघ के सदस्यों ने जमकर नारे लगाए। कहा कि सरकार अपनी चुनावी घाेषणाओं को पूरा करे।
छत्तीसगढ़ स्कूल मध्यान्ह भोजन रसोईयां संयुक्त संघ के बैनर तले जिले के सभी रसोईया तीन दिन की हड़ताल पर चले गए हैं। इनकी तीन प्रमुख मांगे है। जिसमें चुनाव घोषणा पत्र के अनुसार 50 प्रतिशत मानदेय दिया जाए। अंशकालीन को पूर्णकालीन करते हुए रसोईया को कलेक्टर दर पर मानदेय दिया जाए। स्कूल से छात्र छात्राओं की दर्ज संख्या कम होने पर रसोईयों को काम से निकालना बंद करें।
जिलाध्यक्ष इंद्राणी निषाद ने बताया कि तीन दिन की हड़ताल से स्कूलों में मध्यान्ह भोजन प्रभावित हुआ है। धरना में त्रिवेणी, गायत्री, पुनाबाई, लताबाई, संतोषी, रूखमणी, कविता, फगनी, मालती, अंजनी, जमना, हेमिन, सुशीला, कुंती, गणेशिया, अनसुईया, रोशनी, चित्ररेखा सहित बड़ी संख्या में रसोईया शामिल हुई।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
राजस्थान में पहली बार ड्रोन से कृत्रिम बारिश का प्रयोग, इस दिन से शुरू होगी AI तकनीक से बादल बनाने की प्रक्रिया
ताश के पत्तों मेंˈ 3 बादशाह की मूंछ होती है आखिर चौथे बादशाह की मूंछ क्यों होती है गायब ? पत्तों की अनकही कहानी जो शायद ही किसी ने सुनी हो
LIVE: संसद में आज भी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, पीएम मोदी देंगे जवाब
नहीं रहा शाकाहारी मगरमच्छ,ˈ 70 सालों से कर रहा था मंदिर की रखवाली, अंतिम यात्रा में इंसानों की भीड़ देखकर हर कोई हैरान
गलती से इनवैलिडेट हुए आईटीआर की फिर से प्रोसेसिंग, ब्याज के साथ मिलेगा रिफंड