मुरादाबाद, 20 अप्रैल . इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) मुरादाबाद के तत्वावधान में रविवार को शाहपुर तीगरी गांव में नि: शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया. जिसमें अनेक एमबीबीएस, एमडी डॉक्टरों ने 500 से अधिक मरीजों का चेकअप किया. स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान लोगों के ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन की जांच एशियन विवेकानंद हॉस्पिटल की ओर से निःशुल्क की गई.
आईएमए अध्यक्ष डॉ प्रीति गुप्ता ने बताया कि जनरल सर्जरी के मरीजों को डॉ अशोक सिंह व डॉ शमीम अहमद, मिर्गी, सिर दर्द, रीड की हड्डी और दिमाग की नसों के मरीजों को परामर्श डॉ विनम्र सिंघल, डॉ निरंकार देव ने दिया. डॉ निमिष गुप्ता ने मानसिक रोगियों को उचित उपचार दिया. गुर्दा और मूत्र रोग से ग्रसित मरीजों को डॉ अहलावत पुषकाराना और डॉ सुमित गुप्ता ने उचित सलाह दी. स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ पील श्रीधर, डॉ दीपाली, डॉ रितिका, डॉ नूपुर, डॉ प्रीति गुप्ता, डॉ सुदीप कौर, डॉ शेफाली गुप्ता, डॉ बबीता गुप्ता, डॉ यासमीन फारूक, डॉ फरीजा रईस ने महिलाओं का चेकअप किया गया. कैंप में सभी को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई. आईएमए अध्यक्ष ने समय समय पर ऐसे कैम्प लगवाने का आश्वासन दिया.
सचिव डॉ सुदीप कौर ने ने सभी कैंप में आए सभी चिकित्सकों का आभार प्रकट किया. सचिव डॉ सुदीप ने बताया कि बुखार, खांसी, डेंगू, मलेरिया, उल्टी, दस्त, हृदय से संबंधित रोगों का चेकअप डॉक्टर जगमोहन महाजन, डॉ अवधेश कुमार सिंह, डॉ सीपी सिंह, डॉ मोहम्मद शोएब, डॉ शरद गुप्ता ने किया. बाल रोग विशेषज्ञ डॉ एम एल श्रीधर, डॉ गिरीश अग्रवाल, डॉ वीएस दीक्षित, डॉ रघु प्रकाश, डॉ के जी गुप्ता, डॉ अनुराग दुबे ने बच्चों का परीक्षण किया. नाक, कान, गला रोग के मरीज का चेकअप विशेष डॉ जेसी अरोड़ा, डॉ संजय शाह, डॉ एसके सिंह ने किया. नेत्र जांच डॉ गिरिजेश केन, दंत परीक्षण डॉ शालू महाजन, चर्म रोग से संबंधित जांच डॉ रिचा गर्ग, हड्डी रोग से संबंधित मरीजों का चेकअप डॉ सिद्धार्थ देशवाल ने किया. इस अवसर पर चिकित्सकों ने पौधारोपण भी आरके विद्यापीठ में किया गया.—————-
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
Farmers Can Get Up to ₹90,000 Grant for Building Water Tanks—Eligibility and Application Process Explained
मुंह की बदबू और कीड़ों से छुटकारा – एक हर्बल उपाय से दो फायदे
पहले पिलाते थे वीयर फिर निर्वस्त्र कर नचवाते, रईसजादों के चंगुल में फंसी 3 सहेलियों ने सुनाई दर्द भरी दास्ताँ ♩
हिमाचल में छोटी प्लास्टिक बोतलों पर प्रतिबंध, वाहनों में कूड़ेदान लगाना अनिवार्य
राज्य में बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसरों के लिए कुशल प्रबंधन की आवश्यकता: राधाकृष्ण किशोर