शहडोल, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रोहनिया में मंगलवार शाम 6 बजे एक नाले में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन चलाकर तीनों के शव बरामद किए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों में दो सगे और एक चचेरा भाई है।
सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि मृतक बच्चों की पहचान साहिल यादव (9 वर्ष), शौर्य यादव (7 वर्ष) और शिवम यादव (10 वर्ष) के रूप में हुई है। साहिल और शौर्य ब्रजेश यादव के पुत्र थे, जबकि शिवम, शिवलाल यादव का बेटा था। तीनों रोहनिया के केरहाई टोला के निवासी थे।
उन्होंने बताया कि तीनों बच्चे मंगलवार शाम को स्कूल से घर लौटे। उनके माता-पिता खेत में काम कर रहे थे। घर में बैग रखकर तीनों बच्चे पास के नाले में नहाने चले गए। वहां पहले से एक बच्चा मौजूद था। उसने तीनों को गहरे पानी में नहाने से मना किया, लेकिन बच्चों ने उसकी बात नहीं मानी और गहरे पानी में चले गए। मौके पर मौजूद बच्चे ने जब तीनों को डूबते देखा तो गांव में सूचना दी। ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर तीनों के शवों को नाले से बाहर निकलवाया।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal), 9 जुलाई 2025: कन्या, धनु और कुंभ राशि को चंद्राधि योग से मिलेगा जमकर लाभ, किस्मत होगी मेहरबान
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 9 जुलाई 2025 : आज आषाढ़ शुक्ल चतुर्दशी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
5 लाख सालाना में बनें डॉक्टर! भारत का पड़ोसी देश अपने यहां दे रहा MBBS में एडमिशन, पढ़ें पूरी डिटेल्स
क्या है 'हीर एक्सप्रेस' का नया गाना 'डोरे-डोरे'? जानें इस शादी वाले ट्रैक की खासियत!
क्या है मधुर भंडारकर की नई फिल्म 'द वाइव्स' का रहस्य? जानें इस दिलचस्प कहानी के बारे में!