Next Story
Newszop

पानीपत में सरकारी नौकरी पाने काे तीन दशक बाद कराई पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट

Send Push

पानीपत, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत के गांव बुआना लाखू के एक युवक ने सरकारी नौकरी पाने के लिए 30 साल पहले लापता हुए अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट अब दर्ज कराई है। युवक का कहना है कि पिता के लापता होने के बाद उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली थी। इसके पीछे युवक ने तर्क दिया है कि उसे सरकारी नौकरी करनी है। जल्द ही हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन की तरफ से ग्रुप डी की भर्तियों के लिए परीक्षाएं होंगी। इस परीक्षा में उन अभ्यर्थियों को पांच नंबर अलग से मिलेंगे जिनके मां-बाप नहीं है, लेकिन इसके लिए फॉर्म में गुमशुदगी का प्रमाण पत्र अपलोड करना पड़ेगा। इसलिए उसने अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसके पास पिता की कोई फोटो भी नहीं है।

युवक ने बताया कि उसके पिता का नाम जिले सिंह है। जिसे उसने कभी नहीं देखा। जब वह 2-3 साल का था तो पिता घर से अचानक कहीं चले गए। परिवार के लोगों ने उन्हें काफी ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिले। इसके बाद मां कलावती ने दूसरी जगह शादी कर ली। उसने आगे बताया कि माता-पिता के बाद बचपन से लेकर अब तक मैं अपने ताऊ-चाचा के पास रहा।

ग्रुप डी में ऐसे अभ्यर्थियों को पांच अंक अतिरिक्त मिलते हैं जिनके माता पिता नहीं होते। जिसके चलते युवक ने अब मामला दर्ज कराया है। इसराना थाना क जांच अधिकारी हरीश ने बताया कि शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। शिकायतकर्ता के पास भी गुमशुदगी से संबंधित कोई अधिक जानकारी या फोटो नहीं है। इस लिए पुलिस विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Loving Newspoint? Download the app now