अररिया,28 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
सावन माह की तीसरी सोमवारी को फारबिसगंज के वार्ड संख्या-8 स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर से कांवड़ यात्रा निकाली गई। श्रद्धा,भक्ति और उत्साह से परिपूर्ण इस यात्रा में दो सौ से अधिक शिव भक्तों ने हिस्सा लिया।जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रही।
कांवड़ यात्रा में शामिल कांवरिया मटियारी नदी से पवित्र जल भरकर पहले बड़ा शिवालय महादेव मंदिर पहुंचे, जहां विधिवत जल अर्पण किया गया। इसके बाद यात्रा पुनः नागेश्वर महादेव मंदिर लौटी, जहां भगवान शिव का जलाभिषेक कर क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की गई।
यात्रा के दौरान पूरा वातावरण बोल बम,हर-हर महादेव और शिव भजनों से गूंज उठा। डीजे की भक्तिमय धुनों पर श्रद्धालु झूमते हुए आगे बढ़ते रहे। जगह-जगह स्थानीय लोगों ने कांवरियों का स्वागत किया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद नंदन ठाकुर, संतोष पासवान, सुनील रजक, रमन पोद्दार, प्रेम प्रकाश सिंह, सुजीत राम, विकास पोद्दार, किशन पोद्दार, राजू रजक, सपना राय, लीला देवी, पिंकी देवी, मीरा देवी, अंजू देवी, मंजू देवी, नंदिनी, छोटू, काजल, कोमल सहित अन्य शिव भक्त उपस्थित रहे।आयोजन समिति की ओर से कांवड़ यात्रा के दौरान पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा और विश्राम की व्यवस्था की गई थी।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
महिला क्रिकेट: प्रेंडरगास्ट का जलवा बरकरार, आयरलैंड ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज़ में भी किया क्लीन स्वीप
पिता की मौत काˈ ऐसा बदला! आरोपी 14 साल जेल रहा, छूटा तो दिल्ली गया; जब आया तो बेटे ने फरसे से काटा
इस आयुर्वेदिक चाय कीˈ चुस्की से कायम रखे जवानी और दूर करें 100 बीमारियाँ, पोस्ट को शेयर करना ना भूले
लिमिट से ज्यादा Savingˈ Account में जमा किए पैसे तो आयकर विभाग का आ सकता है नोटिस, पढ़ लें ये जरूरी नियम
Ank Jyotish :शुभ रवि योग बना रहा है इन 4 मूलांकों के लिए धनवर्षा के योग, जानें कैसा रहेगा आज का दिन ?