भागलपुर, 23 जून (Udaipur Kiran) । संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिला।
सोमवार को भाजपा भागलपुर इकाई द्वारा स्टेशन चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया। इस धरना का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष साह ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार ने बाबा साहब का अपमान किया है, वह न केवल निंदनीय है बल्कि देश के संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। यह देश कभी ऐसे अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा। लालू परिवार को देश से और संविधान निर्माता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
धरना में काफी संख्या में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के सम्मान में नारे लगाए और राजद का विरोध जताया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दिया कि अगर राजद परिवार द्वारा माफी नहीं मांगी गई तो विरोध को और उग्र रूप दिया जाएगा। इस धरना के माध्यम से भाजपा ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि वह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सम्मान के मुद्दे पर किसी भी तरह की चूक को बर्दाश्त नहीं करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
2028 ओलंपिक के लिए पाकिस्तान की संभावित क्रिकेट टीम: बाबर, रिजवान और अफरीदी का बाहर होना तय
हिसार : हांसी पुलिस ने करवाई कबड्डी प्रतियोगिता, चार गांवों की टीमों ने लिया भाग
झज्जर : 75 लाख के साइबर फ्रॉड मामले में एक गिरफ्तार
धूमधाम से मना पोस्टल पेंशनर्स का 12वां स्थापना दिवस
राज्य में गिरती कानून-व्यवस्था पर फिर गरजे शमिक भट्टाचार्य, कहा— 'तृणमूल सरकार बन गई है अपराधियों की सरकार'