-बैडमिंटन में पीवी सिंधू, सायना नेहवाल के बाद नए खिलाडिय़ों को इस खेल में आगे बढ़ाया जाएगा
-गुडग़ांव बैडमिंटन एसोसिएशन इस दिशा में कर रही है सार्थक प्रयास
-सुपर 30 मॉडल से उभरेगा श्रेष्ठ बैडमिंटन टैलेंट
गुरुग्राम, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । बैडमिंटन खेल में पीवी सिंधू, सायना नेहवाल के बाद खिलाडिय़ों की नई जनरेशन तैयार की जाएगी। इसके लिए बैडमिंटन एसोसिएशन पूरी गंभीरता से काम करते हुए आगे बढ़ रही है। एसोसिएशन का मानना है कि इस कार्य में निजी क्षेत्र विशेष रूप से कारपोरेट संस्थान आगे आएं और खेल प्रतिभाओं को निखारने में अपनी भूमिका निभाएं। यह आह्वान यहां के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बुधवार को गुडग़ांव बैडमिंटन एसोसिएशन की एक उच्च स्तरीय बैठक में किया गया।
बैठक में गुरुग्राम को बैडमिंटन का मॉडल जिला बनाने की दिशा में कई अहम निर्णय लिए गए। यह बैठक एसोसिएशन के प्रेजिडेंट रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान एसोसिएशन के एक्जीक्यूटिव प्रेजिडेंट एवं गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार सहित विभिन्न कॉरपोरेट संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक मॉडल सुपर 30 की तर्ज पर बैडमिंटन सुपर 30 कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इस विशेष प्रशिक्षण योजना के तहत जिले के 30 प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को चयनित कर उन्हें उच्च स्तरीय कोचिंग, पोषण, फिटनेस ट्रेनिंग, मानसिक मजबूती के सत्र और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स का एक्सपोजर प्रदान किया जाएगा।
गुरुग्राम बनेगा मॉडल बैडमिंटन सिटी
बैठक में बैडमिंटन से जुड़ी एकेडमियों को मान्यता देने के लिए भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में देवेंद्र सिंह ने कहा कि गुरुग्राम को बैडमिंटन के लिए एक मॉडल शहर के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके अंतर्गत निजी बैडमिंटन एकेडमियों को मान्यता प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस मान्यता प्रणाली में स्टार रेटिंग के तहत कोचिंग की गुणवत्ता, प्रशिक्षकों की योग्यता, उपलब्ध आधारभूत ढांचा, खिलाडिय़ों के प्रदर्शन व उपलब्धियां जैसे महत्वपूर्ण मानकों को शामिल किया जाएगा। इस संदर्भ में गुडग़ांव बैडमिंटन एसोसिएशन ने सभी निजी अकादमियों से 10 सितंबर 2025 तक सुझाव आमंत्रित किए हैं, ताकि इस मान्यता प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी व उपयोगी बनाया जा सके।
कॉरपोरेट बैडमिंटन लीग के आयोजन पर हुई चर्चा
बैठक के दौरान कॉरपोरेट बैडमिंटन लीग के आयोजन को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। इस लीग में कॉरपोरेट कंपनियां अपनी-अपनी टीमों के साथ भाग लेंगी, जिससे खेल का उत्साह कार्यक्षेत्रों में फैलेगा और खिलाडिय़ों को बेहतर आर्थिक व व्यावसायिक सहयोग मिल सकेगा। यह लीग गुरुग्राम की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर एक खेलोन्मुख शहर के रूप में स्थापित करेगी। युवाओं को बैडमिंटन को करियर विकल्प के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करेगी। बैठक में एसोसिएशन के महासचिव एस.के जटराणा, उपाध्यक्ष अनुराग गहलावत, हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के पूर्व सीईओ बोधराज सीकरी, एडिशनल सीईओ गौरव सिंह, एसोसिएशन के एक्जीक्यूटिव मेंबर रविंद्र सिंह यादव, रण सिंह, विजयपाल यादव, महेश कुमार, एसपी अग्रवाल, मनीष गांधी, रंजीत सिंह भयाना सहित कॉरपोरेट संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran)
You may also like
दिल्ली हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला: सास-ससुर को मिले नए अधिकार
थूक समझकर नजरअंदाज किया आपने जिसे, अमेरिका में उसकी डिमांड इतनी कि कीमत जानकर यकीन नहीं करेंगेˏ
Loan Default होने पर बैंक नहीं कर सकेंगे मनमानी, हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसलाˏ
शादी के बाद भी आखिर क्यों भटकता है मर्दों का मन? पराई औरतों में दिलचस्पी की ये वजह जानकर रह जाएंगे हैरानˏ
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जो भूतनी बनकर भी अपनी खूबसूरती से हुई फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियरˏ