नई दिल्ली, 04 मई . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का रोमांच जारी है. इस बीच पंजाब किंग्स ने अपने साथ एक नए खिलाड़ी को जोड़ा है. फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिच ओवेन को अपने स्क्वाड में शामिल किया है. ओवेन को चोटिल ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया है.
आईपीएल की ओर से रविवार को दिए गए बयान के अनुसार पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने ग्लेन मैक्सवेल की जगह ऑलराउंडर मिच ओवेन को चुना है, मैक्सवेल उंगली में चोट के कारण टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं. मिच ओवेन 3 करोड़ रुपये में पीबीकेएस में शामिल होंगे.
ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया के मिच ओवेन ने 34 टी20 मैच खेले हैं और 646 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 108 का उच्चतम स्कोर शामिल है. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के नाम 10 टी20 विकेट भी हैं.
पंजाब किंग्स अभी आईपीएल 2025 की अंक तालिका में 10 मैचों में 6 जीत के साथ चौथे स्थान पर है. पंजाब का आज रात लखनऊ सुपर जायंट्स से मुकाबला है.
—————
/ वीरेन्द्र सिंह
You may also like
दिल्ली से महाराष्ट्र जा रही फ्लाइट में पुरुष यात्री ने एयर होस्टेस के साथ की छेड़छाड़, गिरफ्तार
यह द्वीप बिल्ली प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है; यहाँ मनुष्यों की अपेक्षा बिल्लियों के लिए अधिक वास्तविकता
बीजी कॉल पर कंप्यूटर जनरेटेड आवाज से भिड़ी दादी, फटकार लगाती हुए बोली– तू क्यों दे रही फिर उत्तर.. 〥
वॉशिंग मशीन में कपडे डालने से पहले शख्स भूल गया अपनी जेबें खाली करना, हुआ जोरदार धमाका -Video 〥
कमर दर्द से राहत पाने के लिए अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय!