Next Story
Newszop

कबाड़ की दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख

Send Push

देहरादून, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । बल्लीवाला फ्लाईओवर से पहले श्रीरामपुर गोविंदगढ़ क्षेत्र में स्थित एक कबाड़ की दुकान में बुधवार को अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल विभाग की चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

दुकान सहारनपुर निवासी नौशाद पुत्र बशीर द्वारा किराए पर ली गई थी, जिसमें कबाड़ का सामान भरा हुआ था। आग लगने से दुकान में रखा अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया।प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। हालांकि, वास्तविक कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।

—–

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Loving Newspoint? Download the app now