Next Story
Newszop

मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और सफाई कर्मचारियों से की मुलाकात, सुविधाओं का लिया फीडबैक

Send Push

image

गैरसैंण, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में मंगलवार प्रातः काल भ्रमण के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और सफाई कर्मचारियों से मुलाकात की।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्य कर रही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बात कर सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने विधानसभा परिसर में कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों से उनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी ली। महिलाओं ने सरकार की ओर से किए जा कार्यों की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण आजीविका को सशक्त करने में लगी बहनों का समर्पण और स्वच्छ व स्वस्थ समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे सफाई कर्मियों की लगन ‘विकसित उत्तराखंड’ की दिशा में सामूहिक प्रयास का अनुपम उदाहरण है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने देवभूमि उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से किए गए आह्वान पर अपनी यात्रा व्यय का 5 प्रतिशत स्थानीय उत्पादों की ख़रीदारी में अवश्य लगाएं।—————

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Loving Newspoint? Download the app now