सिलीगुड़ी, 27 जून (Udaipur Kiran) । सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। दुर्घटना फूलबाड़ी के जियागंज संलग्न इलाके में शुक्रवार तड़के घटी है। खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक तेज़ रफ्तार बड़े मालवाहक ट्रेलर के साथ मिल्क वैन की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दूध के टैंकर का अगला केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे वाहन का चालक केबिन में फंस गया। सूचना मिलने पर एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद चालक को गंभीर अवस्था में केबिन से बाहर निकाला। हालांकि, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज कर जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
कानपुर में एक लाख का इनामी गिरफ्तार
जेम एरोमैटिक्स लिमिटेड का आईपीओ 19 अगस्त को खुलेगा, प्राइस बैंड 309-325 रुपये प्रति शेयर
मुख्यमंत्री ने विशिष्ट महाविद्यालयों की स्थापना की संभावना तलाशने के निर्देश दिए
के राजू ने नेमरा पहुंचकर दी गुरूजी को श्रद्धांजलि
हाइवा मालिक और ग्रामीणों के संघर्ष में कई घायल, तनाव