धमतरी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला सहित पूरे प्रदेशभर मे लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस ने 13 अगस्त को गांधी मैदान में पुतला दहन किया और गृहमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की गई। कांग्रेसियों ने कहा कि, भाजपा राज कोई भी सुरक्षित नहीं है। शहर से लगे ग्राम भोयना में घटित हुई भयावह हत्या की घटना से पूरा छत्तीसगढ़ स्तब्ध हो गया है। अब इस प्रकार की अपराधिक घटनाओं से शांत प्रिय धमतरी जिले की पहचान होने लगी हैं। यहां कुछ दिनों के अंतराल में लगातार चाकूबाजी की घटना घटित हो रही है, जिसकी मुख्य वजह पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता, लचर कानून व्यवस्था और अपराधियों सहित अवैध नशा के कारोबार को खुला संरक्षण है।
जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि, धमतरी शहर के समीप ग्राम भोयना स्टेट हाईवे में घटित हुई घटना दिल दहला देने वाली घटना है। भाजपा सरकार की लचर कानून व्यवस्था प्रदेश के गृह मंत्री की नीतियों से आज छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ की ओर बढ़ रहा है। सरकार की नकारी नीतियों की वजह से लोगों में डर और दहशत का माहौल है। विधायक ओंकार साहू ने कहा कि सरकार का भय, नियंत्रण अपराधिक तत्वों पर नहीं है। सरकार के संरक्षण में अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। हर गली मोहल्ले में अवैध शराब, अमानक नशीली पदार्थ धड़ल्ले से बिक रही है। इन कार्यों में पुलिस प्रशासन की संरक्षण है।
अन्य वक्ताओं ने भी प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था की कड़ी आलोचना करते हुए गृह मंत्री की इस्तीफा की मांग की। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, विधायक ओंकार साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, पूर्व महापौर विजय देवांगन, पूर्व जिला उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर, पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार, जिला महामंत्री योगेश लाल, ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, योगेश शर्मा, घनश्याम साहू, वरिष्ठ नेता अरविंद दोषी, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम दीपक सोनकर, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन, सेवादल जिला अध्यक्ष होरीलाल साहू, उपनेता प्रतिपक्ष विशु देवांगन, पार्षद सुमन मेश्राम, चितेन्द्र साहू, सोमेश मेश्राम, विक्रांत शर्मा, संतोष हिरवानी, गुड्डा दीवान, दीपक साहू, खिलेन्द्र साहू, गुरु गोपाल गोस्वामी, कमलेश सोनकर, अजय वर्मा, अंबर चंद्राकर, एमन साहू, गीतराम सिन्हा, आशुतोष खरे, सूरज पासवान, खिलेन्द्र साहू, जय श्रीवास्तव, विप्लव राव, अविनाश मरोठे, अजय डहरिया, यश राजपूत, गजानंद रज़क, ललित यादव, वातंजलि गोस्वामी, गणेश्वरी कामड़े, भागी ध्रुव, यश दुबे, पवन यादव, तेजप्रकाश साहू, धर्मेन्द्र पटेल, नमन बंजारे, प्रीतम महिलाँगे, राकेश मौर्या, अजय सिन्हा, पुरुषोत्तम साहू, समीर जोशी, नवीन गजेंन्द्र, श्रवण नेताम, जितेंद्र यादव, रुद्रा साहू, सुनील सिन्हा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
राजिनीकांत की फिल्म 'कुली' ने खोले नए रिकॉर्ड, पहले वीकेंड में 183 करोड़ की कमाई
Aaj ka Rashifal 14 August 2025 : राशिफल नौकरी, बिजनेस और लव लाइफ में होगा क्या खास, पढ़ें पूरी डिटेल
'तेहरान' फिल्म समीक्षा: धमाकेदार रोमांच, वैश्विक दांव और जॉन अब्राहम जैसा पहले कभी नहीं नजर आए
Aaj ka Love Rashifal 14 August 2025 : आज का लव राशिफल जानें आपकी राशि के लिए प्यार और रिश्तों का क्या है खास संदेश
Aaj ka Ank Rashifal 14 August 2025 : आज का अंक राशिफल किसका भाग्य चमकेगा और किसे चाहिए सतर्क रहना