शिवपुरी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। बाघ एवं अन्य वन्यजीवों के अवैध शिकार में सक्रिय अंतरराज्यीय गिरोह पर की गई बड़ी कार्यवाही के तहत शुक्रवार देर शाम स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने गिरोह के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जनसम्पर्क अधिकारी प्रियंका शर्मा ने बताया कि प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) कार्यालय के निर्देश पर गठित संयुक्त दल द्वारा पूर्व में की गई कार्यवाही में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 225 नग वन्यजीवों के अवयव जब्त किये गये थे। विशेष न्यायालय शिवपुरी में आरोपियों से पूछताछ और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के बाद इस गिरोह के अन्य चार सदस्यों को भी शिवपुरी एवं श्योपुर से गिरफ्तार किया गया था।
इसी क्रम में आज शुक्रवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स शिवपुरी एवं वनमंडल शिवपुरी की संयुक्त टीम ने ग्राम खरई खैरोना बस स्टैंड शिवपुरी से प्रकरण में शामिल मुख्य शिकारी सातवां आरोपी बृजमोहन मोंगिया निवासी पोहरी, जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया। आरोपी को विशेष न्यायालय शिवपुरी में पेश कर फॉरेस्ट रिमांड पर लिया गया है। प्रकरण की विवेचना सतत जारी है।
अब तक गिरफ्तार आरोपियों में दौजी भील पुत्र शंकर भील, जिला दौसा (राजस्थान), सुनीता भील पत्नी दौजी, जिला दौसा (राजस्थान), बनीराम मोंगिया पुत्र सौजी मोंगिया, नरवर जिला शिवपुरी, नरेश उर्फ कल्लू पुत्र हरज्ञान मोंगिया, कोलारस जिला शिवपुरी, राजाराम मोंगिया, जिला टोक (राजस्थान), सौजीराम मोंगिया पुत्र जमुना मोंगिया, नरवर जिला शिवपुरी, बृजमोहन मोंगिया पुत्र नन्दकिशोर, पोहरी जिला शिवपुरी शामिल है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
आज का कन्या राशिफल, 30 अगस्त 2025 : कार्यक्षेत्र में प्रतिष्ठा बढ़ेगी , भाग्य का साथ मिलेगा
पत्नी के कपड़े पहनता था पति पहले समझी मजाक. फिर करवाते दिखा कुछ ऐसा हुई बेहोश`
100 साल पहले हुई थी वाघ बकरी चाय की स्थापना उच्च – नीच के भेदभाव के खिलाफ देती है संदेश`
क्या सचमुच घोड़े की नाल आपकी किस्मत बदल सकती है, जानिए प्रेमानंद महाराज ने बताई इसकी पूरी सच्चाई
आज का सिंह राशिफल, 30 अगस्त 2025 : दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहेगा, नई डील से लाभ होगा