हरिद्वार, 12 मई . उत्तराखंड के हरिद्वार में सोमवार को बुद्धपूर्णिमा के पावन पर्व पर मां गंगा में श्रद्धा-आस्था की डुबकी लगाने को लाखों श्रद्धालुओं की भीड उमड़ पड़ी. हर की पैड़ी स्थित पवित्र ब्रह्म कुंड सहित सभी प्रमुख घाटों विष्णु घाट, गऊघाट, सुभाष घाट,कुशावर्त घाट, हनुमान घाट आदि पर ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालु स्नान करने पहुंचने लगे थे.
देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने स्नान के साथ-साथ मां गंगा का पूजन कर मंदिरों में दर्शन किए और दान पुण्य किया. घाटों पर भजन कीर्तन व अन्य धार्मिक आयोजनों से आध्यात्मिक वातावरण की छटा चारों ओर दिखाई दी. मान्यता है कि आज के दिन भगवान विष्णु मां गंगा में वास करते हैं. आज ही भगवान नारायण के अवतारों में से नवम अवतार बुद्धावतार का दिन है.वैशाख में शुक्ल पक्ष की पूर्णमासी के दिन भगवान बुद्ध इस धरती पर अवतरित हुए थे. आज ही उनको बुद्धत्व यानी ज्ञान की प्राप्ति हुई और आज ही के दिन उनका शरीर पूर्ण हुआ. इस पवित्र अवसर का लाभ उठाने देश के कोने कोने से लोग आए हुए हैं.
भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह चक चौबंद था. बीती रात से ही ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया गया था. पुलिस वह अन्य सुरक्षा बल मुस्तैदी से चप्पे चप्पे की निगरानी कर रहे हैं. आला पुलिस अधिकारी सवेरे से ही हरि की पौड़ी और कंट्रोल रूम में मौजूद रहकर सभी व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं .
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
Poco X7 Pro: नया 5G स्मार्टफोन जो बजट में है बेहतरीन
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- वक्फ इस्लामी अवधारणा है, लेकिन धर्म का अनिवार्य हिस्सा नहीं...
सहारा इंडिया रिफंड योजना: 50,000 करोड़ रुपये का रिफंड कैसे प्राप्त करें?
उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेलों में किया ऐतिहासिक प्रदर्शन, जीते 57 पदक
अज़रबैजान ने भारत के ख़िलाफ़ क्यों दिया पाकिस्तान का साथ, कैसे हैं दोनों देशों के रिश्ते?