मथुरा, 09 नवम्बर(Udaipur Kiran) . बांकेBiharी मंदिर में sunday को भी एक बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई. वह भीड़ में फंसकर बेहोश हो गए. परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए. वहीं, एक महिला श्रद्धालु की तबीयत भी बिगड़ गई.
हर बार की तरह इस बार भी sunday का अवकाश होने के चलते बांकेBiharी मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त दर्शनों को पहुंचे. सुबह से ही दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी रहीं. भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया था, लेकिन बढ़ती भीड़ के बीच कुछ समय के लिए अव्यवस्था देखने को मिली. बताया गया कि बुजुर्ग श्रद्धालु जगमोहन में बांकेBiharी के दर्शन के लिए पहुंचे थे, तभी भीड़ का दबाव बढ़ने से उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश होकर गिर पड़े. आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों और सेवादारों ने उन्हें तुरंत बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भेजा. इसी दौरान एक महिला श्रद्धालु को भी चक्कर आने पर मेडिकल सहायता दी गई. मंदिर परिसर में अचानक हुई इस घटना से कुछ देर के लिए स्थिति बिगड़ी गई. पुलिस और मंदिर प्रबंधन ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था को संभाला और भीड़ को नियंत्रित किया.
Saturday को एक श्रद्धालु की हो गई थी मौत
वृंदावन के बांकेBiharी में Saturday को एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी. दिल्ली के हरिनगर निवासी अखिलेश (67 ) अपने बेटे साहिल और अन्य परिजन के साथ ठाकुर बांकेBiharी के दर्शन के लिए आए थे.
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like

Shashi Tharoor Defends LK Advani: एलके आडवाणी का महिमामंडन... शशि थरूर के वो दो शब्द, जो कांग्रेस को तीन की तरह लगे होंगे!

जयपुर में निर्माणाधीन मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की दीवार गिरी, तीन मजदूर मलबे में दबे, एक को बचाया गया, पढ़ें अपडेट्स

फेफड़े छलनी कर रहा दिल्ली का पॉल्यूशन, दम घुटने से पहले खाएं Dr. की बताई 5 चीजें, निकलेगा फेफड़ों का कचरा

धर्मेंद्र की स्वास्थ्य स्थिति गंभीर, अस्पताल में भर्ती

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट इतिहास की सिर्फ 4 पारियां, जिनमें बने 600 से ज्यादा रन





