Next Story
Newszop

इतिहास के पन्नों में 29 मईः दुनिया भर के पर्वतारोहियों का सबसे बड़ा दिन

Send Push

पर्वतारोहण के इतिहास में 29 मई की तारीख मील का पत्थर है. माउंट एवरेस्ट दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर है. इसकी ऊंचाई 8848 मीटर है. न्यूजीलैंड के एडमंड हिलेरी और नेपाल के शेरपा तेनजिंग नोर्गे ने 29 मई, 1953 को एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ने में सफल हुए थे. उन्हीं की स्मृति में हर साल 29 मई को इंटरनेशनल एवरेस्ट डे (अंतरराष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस) मनाया जाता है. इसका एक अन्य उद्देश्य नेपाल के पर्यटन को बढ़ावा देना भी है. नेपाल में अंतरराष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस पर हर साल पर्वतारोहियों को सम्मानित किया जाता है. एवरेस्ट की चोटी नेपाल और चीन (तिब्बत) की सीमा पर है.

साल 2008 में एडमंड हिलेरी की मृत्यु के बाद उन्हें सम्मान देने के उद्देश्य से इस दिवस को मनाने की शुरू हुई. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई का यह सिलसिला आज भी जारी है. माउंट एवरेस्ट का नामकरण जॉर्ज एवरेस्ट के नाम पर है. वह 1830 से 1843 तक भारत के सरकारी सर्वेक्षण विभाग के डायरेक्टर थे. उन्हें हिमालय पर्वत को मापने वाला पहला व्यक्ति माना जाता है. यह दिवस सिर्फ एडमंड हिलेरी और तेनजिंग शेरपा के विजय को ही सेलिब्रेट करने का नहीं, बल्कि यह पहाड़ पर चढ़ने के खतरों को बताने और उन लोगों को श्रद्धांजलि देने का भी दिन है जिन्होंने इस सफर के दौरान अपनी जान गंवा दी. यह दिवस पर्वतारोहियों को एवरेस्ट चोटी फतह करने के लिए प्रेरित करता है. सन 1965 में भारतीय सेना के कैप्टन अवतार सिंह चीमा माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाले भारतीय पुरुष हैं. वहीं बछेंद्री पाल इस चोटी पर पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला हैं.

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1658ः सामुगढ़ की लड़ाई में औरंगजेब ने दारा शिकोह को शिकस्त दी.

1922ः इक्वाडोर को आजादी मिली.

1947ःइंडियन स्टैंडर्ड इंस्टीट्यूट की स्थापना.

1953ः शेरपा तेनजिंग और न्यूजीलैंड के पर्वतारोही एडमंड हिलेरी ने इतिहास में पहली बार माउंट एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचने में काबयाबी हासिल की.

1968ः पहलवान दारा सिंह ने में विश्व चैंपियनशिप जीती.

1970ः सोवियत संघ ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया.

1985ः यूरोपीय फुटबॉल कप के दौरान दो टीमों के प्रशंसकों के बीच हुई झड़प में 39 लोगों की मौत.

1988ः पाकिस्तान के राष्ट्रपति जिया उल हक ने सरकार को बर्खास्त कर संसद को भंग किया.

1990ः बोरिस येल्तसिन सोवियत संघ के राष्ट्रपति निर्वाचित.

1999ःडिस्कवरी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से जुड़ा.

1999ः नाइजीरिया में नई सत्ता व्यवस्था स्थापित की गई.

2004ःपाकिस्तान ने परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल कादिर खान पर लगाए गए प्रतिबंधों में ढील दी.

2007ःजापान की रियो मोरी मिस यूनिवर्स बनीं.

2008ः इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट मायस्पेस के साथ ई-मेल संबंधी समझौता किया.

2010ः भारत की तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने चीन के हेनान प्रांत के लुओयांग में पहली सदी के प्राचीन श्वेताश्व व्हाइट हार्स मंदिर परिसर में भारतीय शैली से निर्मित एक बौद्ध मंदिर का लोकार्पण किया.

2015ः भारत के तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भीषण गर्मी के प्रकोप से 1800 लोगों की मौत.

जन्म

1865ः प्रखर पत्रकार रामानन्द चैटर्जी.

1905ः किराना घराने की हिन्दुस्तानी शस्त्रीय गायिका हीराबाई बरोदेकर.

1906ः हिन्दी के जाने-माने निबंधकार कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर.

1942ः भारत के प्रसिद्ध हास्य कवि हुल्लड़ मुरादाबादी.

निधन

1972ः हिन्दी फिल्म और रंगमंच के इतिहास पुरुष पृथ्वीराज कपूर.

1987ः भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह.

2020ः प्रख्यात गीतकार योगेश.

2020ः छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी.

महत्वपूर्ण दिवस

-चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि.

– इंटरनेशनल माउंट एवरेस्ट दिवस.

—————

/ मुकुंद

Loving Newspoint? Download the app now