वारदात के बाद दोनों छात्र स्कूल से हुए फरार, पुलिस अधीक्षक का दावा जल्द
पकड़े जाएंगे
हिसार, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के नारनौंद उप मंडल के गांव बास में गुरु पूर्णिमा
के मौके पर करतार सिंह मेमोरियल स्कूल स्कूल के दो छात्रों ने स्कूल प्रिंसिपल की हत्या
कर दी। वारदात के बाद दोनों छात्र स्कूल से फरार हो गए। घायल अवस्था में प्रिंसिपल
जगबीर पानू को हिसार के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उनको मृत
घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक अधीक्षक अमित यशवर्धन भारी पुलिस
बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीन ऑफ क्राइम की टीम ने पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस
की अलग-अलग टीमें छात्रों को पकड़ने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही
है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव पुट्टी के दो छात्र गांव बास के करतार सिंह
मेमोरियल स्कूल में 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ते थे। दोनों नाबालिग छात्र गुरुवार
को स्कूल में पहुंचे और यूनिट टेस्ट देने के बाद जैसे ही वह कमरे से बाहर आए उन्होंने
स्कूल के प्रिंसिपल रूम में जाकर पुट्टी निवासी 52 वर्षीय प्रिंसिपल जगबीर पानू को
बाहर आने के लिए कहा।
प्रिंसिपल छात्रों के कहने पर कार्यालय से बाहर आ गए और उसके
बाद छात्र बातचीत करते हुए उनको सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से बचने के लिए दूसरी जगह
ले गए। छात्र उनसे बातचीत करने लग गए। कुछ ही देर बाद उनमें से एक छात्रा ने चाकू निकालकर
प्रिंसिपल पर वार कर दिए। प्रिंसिपल वहीं पर गिर गया और दोनों छात्र वहां से फरार हो
गए।
वारदात के बाद स्कूल में अफरा तफरी मच गई।
घायल अवस्था प्रिंसिपल को तुरंत
हिसार के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर उन्होंने मृत घोषित कर दिया। सूचना
मिलने पर बास थाना प्रभारी मनदीप सिंह और डीएसपी रवींद्र सांगवान भारी पुलिस के साथ
मौके पर पहुंचे और सीन ऑफ क्राइम की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जुटाए।
पुलिस को वारदात में प्रयोग किया गया चाकू भी मौके से बरामद किया है।
रंजिश में की वारदात : एसपी
हांसी एसपी अमित यशवर्धन ने कहा कि हमें सूचना मिली कि स्कूल संचालक को स्कूल
के ही दो छात्रों ने चाकू मारे हैं।
उनको पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगी हुई है। इस घटना में जो कुछ भी सामने आएगा उसकी
हम पूरी तरह से जांच करवाएंगे। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया
जाता था उसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है।
स्कूल में फैली दहशत
इस घटना के बाद स्कूल में दहशत का माहौल है। सभी छात्र और स्कूल का स्टाफ डरा
हुआ है। घटना के बाद दोनों छात्रों ने इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करके धमकी भी दी
है। घटना के बारे में जब स्कूल के अध्यापकों से बातचीत करनी चाहिए तो किसी भी अध्यापक
ने बातचीत नहीं की हर कोई इस घटना के बाद डरा हुआ था।
दो साल पहले ही लिया था स्कूल
गांव पुट्टी निवासी जगबीर पानू ने दो साल पहले ही करतार सिंह मेमोरियल स्कूल
को पूर्व विधायक स्व. सरोज मोर के परिजनों से लीज पर लिया था। इससे पहले वह गांव पुट्ठी
में ही नव चेतना विद्या मंदिर के नाम से स्कूल चलाते थे। मृतक जगबीर की पत्नी गृहणि
है और उनके दो बेटे हैं। एक बेटा संजीव एमबीबीएस डॉक्टर है और एक बेटा समीर एडवोकेट
है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
अमेरिका की कंपनी के लिए फ्रीलांसिंग कर घर बैठे कमाएं लाखों रुपये, टॉप-5 प्लेटफॉर्म पर मिलेगी जॉब
Kylie Kelce ने Taylor Swift को बताया अपना जादुई सहारा
हैरी कैविल की सुपरमैन वापसी पर सवाल: नई फिल्म में बदलाव
LIC में फिर IPO लाएगी सरकार, लेनदेन की बारीकियों पर काम करेगा विनिवेश विभाग
पुणे शहर का सपना पूरा हुआ : मिलिंद एकबोटे