Next Story
Newszop

पेट्रोलियम डीलरों को भारत के ऊर्जा परिवर्तन में सक्रिय भागीदार बनना चाहिए: हरदीप पुरी

Send Push

image

नई दिल्‍ली, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को अखिल भारतीय पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (एआईपीडीए) कॉन्क्लेव के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए देशभर के पेट्रोलियम डीलरों से भारत के ऊर्जा परिवर्तन में सक्रिय भागीदार बनने की अपील की। एआईपीडीए पेट्रोलियम रिटेल आउटलेट डीलरों का प्रतिनिधित्व करने वाला सबसे बड़ा राष्ट्रीय निकाय है।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि केंद्रीय मंत्री ने एआईपीडीए कॉन्क्लेव के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए भारत के गतिशील ऊर्जा परिदृश्य के अनुरूप हरित पहलों को अपनाने, डिजिटल तत्परता बढ़ाने और व्यावसायिक मॉडल विकसित करने के महत्व पर जोर दिया।

हरदीप पुरी ने ऊर्जा पारिस्थितिकी तंत्र में पेट्रोलियम डीलरों की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करते हुए डीलर कमीशन, परिचालन लागत और अन्य मुद्दों से जुड़ी चिंताओं को भी स्वीकार किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि मंत्रालय टकराव नहीं, परामर्श में विश्वास रखता है। उन्होंने कहा कि फीडबैक और शिकायत निवारण के लिए संरचित प्लेटफार्मों को और मजबूत किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Loving Newspoint? Download the app now