जम्मू, 24 जून (Udaipur Kiran) । नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) श्रीनगर में मंगलवार को संस्थान के निदेशक प्रोफेसर बिनोद कुमार कन्नौजिया ने एक नई दो-मंजिला मेडिकल यूनिट का उद्घाटन किया। यह स्वास्थ्य केंद्र संस्थान के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को बेहतर और समय पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस उद्घाटन समारोह में रजिस्ट्रार प्रो. अतीकुर रहमान, डीन योजना एवं विकास डॉ. यशवंत मेहता, मेडिकल ऑफिसर डॉ. गवहर नबी, कार्यकारी अभियंता डॉ. सैयद मोसिन, डेंटल सर्जन डॉ. उर्नैब रियाज, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. तसद्दुक नाज़क, सीनियर फार्मासिस्ट मोहम्मद अबरार खान, काउंसलर फैरोज़ मल्ला, सहित कई फैकल्टी और स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
यह 5.8 करोड़ रूपये की लागत से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों अनुदान के तहत निर्मित मेडिकल यूनिट है जिसका निर्माण 26 अगस्त 2022 को शुरू हुआ था और 15 मई 2025 को पूर्ण हुआ। नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल ऑफिसर, डेंटल सर्जन, फिजियोथेरेपिस्ट, एक्स-रे टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन, अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक लैब, काउंसलिंग सेल और दो एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उद्घाटन के बाद, प्रो. कन्नौजिया ने केंद्र के ओपीडी, डेंटल क्लिनिक, फिजियोथेरेपी विंग, डायग्नोस्टिक लैब और काउंसलिंग एरिया का निरीक्षण किया और सभी चिकित्सा कर्मियों से बातचीत कर संचालन की समीक्षा की। उन्होंने केंद्र की गुणवत्ता की सराहना करते हुए इसके निरंतर रखरखाव, निगरानी और छात्र फीडबैक प्रणाली पर विशेष बल दिया।
उन्होंने कहा, स्वास्थ्य एक मजबूत शैक्षणिक प्रदर्शन की नींव है और यह यूनिट हमारे छात्रों, फैकल्टी और कर्मचारियों के समग्र कल्याण के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। प्रो. अतीकुर रहमान ने कहा कि यह स्वास्थ्य केंद्र संस्थान की बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह सिर्फ एक भवन नहीं, बल्कि हमारे पूरे परिसर के लिए एक देखभाल, सुरक्षा और तत्परता का प्रतीक है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
चिता पर आग लगाने ही वाले थे की अचानकˈ चलने लगी साँसे और फिर जो हुआ जान कर उड़ जाएंगे होश
कभी करते थे बेपनाह मोहब्बत आज एक-दूसरे की शक्लˈ देखना भी गंवारा नहीं… ये हैं वो स्टार्स जो अपने एक्स से पूरी तरह तोड़ चुके हैं नाता
आशिकी के चक्कर में 17 साल की लड़की गईˈ थी बहक मां ने सुनाई कहानी तो पसीज गया पुलिस का कठोर दिल
शनिदेव का नाम लेकर करें घोड़े की नाल केˈ टोटके गरीब बन जाएगा अमीर बीमार हो जाएगा ठीक
दुष्ट पति में पाएं जाते हैं ये लक्षण कहींˈ आपका भी पति तो नहीं करता है आपके साथ ये सब