बिजनौर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्य विकास अधिकारी बिजनौर ने आज विकास भवन स्थित अपने कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत आवास प्लस सर्वेक्षण-2024 के सम्बन्ध में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उक्त योजना को पूर्ण पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से संपादित करने में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करें और यदि किसी स्तर पर कोई शिकायत प्रकाश में आए तो जिला प्रशासन को सूचित करें, ताकि प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व जिला प्रशासन द्वारा अपात्र पाए जाने वाले 28 लाभार्थियों को आरसी जारी की जा चुकी है और उनसे धनराशि वापस ली जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की नई प्रक्रिया के अन्तर्गत आवास प्लस सूची में पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़ने के लिए आवास प्लस सर्वेक्षण-2024 की प्रकिया प्रचलन में है, जिसके क्रम में जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत में आवास प्लस सर्वेक्षण 2024 का व्यापक प्रचार खण्ड विकास अधिकारियों के स्तर से कराया गया है।
वर्तमान में सर्वेक्षण के सम्बन्ध में जो प्रक्रिया एवं नवीन संशोधन हैं, उसके सम्बन्ध में प्रेस प्रेस ब्रीफिंग के माध्यम से जानकारी दी जाये, जिससे ग्रामीण क्षेत्र की आम जनता को भी समुचित जानकारी हो सके और पात्र लोग जागरुक होकर लाभान्वित हो सकें।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार दिनकर ने भी प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अंतर्गत आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई।
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
You may also like
राहुल गांधी बोले- अगर मैं रोज़ यह कह रहा हूं कि आप चोर हैं, तो प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं?
चीन ने इजरायल से गाजा में सैन्य अभियान तुरंत रोकने का आग्रह किया
मीन राशिफल 29 अगस्त: आज का दिन लाएगा ढेर सारी खुशियां!
घर बैठे पासपोर्ट के लिए ऐसे करें आवेदन: पूरी प्रक्रिया और जरूरी बातें जानें
राजिनीकांत की Coolie बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है