राजगढ़,28 मई . तलेन थाना क्षेत्र के इकलेरा रोड़ पर किराए के मकान में रहने वाला 35 वर्षीय अतिथि शिक्षक बुधवार सुबह पेड़ की शाखा काटने के दौरान हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की. पुलिस के अनुसार ग्राम रोशलाजागीर हालमुकाम इकलेरा रोड़ स्थित किराए के मकान में रहने वाला कमलेश (35)पुत्र बाबूलाल विश्वकर्मा की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई.
इस संबंध में जानकारी सामने आई है कि युवक पाड़ल्यादान गांव में अतिथि शिक्षक के रुप में कार्यरत था. युवक निवासरत मकान के सामने लगे नीम के पेड़ की शाखाएं काट रहा था, तभी पेड़ के उपर से निकली 11 केव्ही.लाइन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाइन को बंद करवा कर शव को पेड़ से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है .
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
जिला कलेक्टर और हेरिटेज निगम कमिश्नर ने अलग—अलग किया सूखा और गीला कचरा
जातिगत आंकड़े एकीकरण के उपकरण बन सकते हैं: उपराष्ट्रपति
रतलाम-नागदा के बीच रेलवे मल्टीट्रैकिंग परियोजना की मंजूरी मप्र के लिए बड़ी सौगात: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नौसेना की दो बहादुर महिला अधिकारी 'नाविका सागर परिक्रमा' करके लौटीं
लोकमाता अहिल्याबाई के 300वां जन्म जयंती पर प्रधानमंत्री की उपस्थिति गर्व और हर्ष का विषय: मुख्यमंत्री डॉ. यादव