जयपुर, 28 मई . केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) राजस्थान के जयपुर सेल के अधिकारियों ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए जयपुर रेलवे स्टेशन के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी के दौरान 150 ग्राम अवैध एमडी (मेफेड्रोन) बरामद कर उसे गिरफ्तार किया.
उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल ने बताया कि सीबीएन को एक विशेष सूचना मिली की एक व्यक्ति जयपुर रेलवे स्टेशन के निकट स्टेशन रोड पर आपूर्ति के लिए अवैध एमडी ले जा रहा है. उन्होंने इस कार्रवाई के लिए सीबीएन जयपुर के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई और उस संदिग्ध व्यक्ति को जयपुर रेलवे स्टेशन के निकट स्टेशन रोड पर रोक कर सामान की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान उसके स्पोर्ट्स शूज के सोल के नीचे दो पॉलीथिन बैग में छिपाकर रखा हुआ 150 ग्राम वजन का अवैध एमडी बरामद किया गया. टीम ने अवैध एमडी को एनडीपीएस अधिनियम 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के अंतर्गत जब्त कर आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
—————
You may also like
अबुआ संथाल समाज भारत दिशोम की केंद्रीय समिति का होगा विस्तार
एलएलबी एंट्रेंस एग्जाम में रामगढ़ की अभि श्री आनंदी ने ऑल इंडिया में प्राप्त किया तीसरा स्थान
सरेंडर से पहले धाराएं हत्या के तीन आरोपित, गए जेल
केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना से समृद्ध होगा बुंदेलखंड, बदलेगी किसानों की जिंदगी: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
कर चोरी का इरादा नहीं तो केवल तकनीकी चूक पर दंड नहीं : हाईकोर्ट