हुगली, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के रिषड़ा निवासी सनी सिंह ने गुरुवार को अपने 40वें जन्मदिन को एक अनोखे तरीके से मनाया. उन्होंने पटना के गांधी मैदान स्थित रेड क्रॉस सोसायटी में अपना 70वां रक्तदान किया.
उल्लेखनीय है कि सनी सिंह अब तक 13 राज्यों के 23 जिलों में रक्तदान कर चुके हैं और अपने इस मानवीय कार्य के लिए उन्हें आठ राज्यों में “रक्तवीर सम्मान” से सम्मानित किया जा चुका है.
सनी का कहना है कि जन्मदिन केवल खुशियां मनाने का नहीं, बल्कि समाज के लिए कुछ करने का दिन होना चाहिए. अगर हमारे रक्त से किसी की जान बचती है, तो इससे बड़ा उत्सव कोई नहीं.
उनके इस प्रेरणादायक कदम ने युवाओं के बीच एक नई मिसाल कायम की है. स्थानीय लोग और समाजसेवी संस्थाएं सनी के इस कार्य की सराहना कर रही हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
आपका नया iPhone कहीं पुराना तो नहीं? मॉडल नंबर में छिपे हैं बड़े राज, समझें बारीकी
तेजस्वी के सीएम फेस के नाम पर महागठबंधन में स्वाभाविक स्वीकार्यता नहीं: चिराग पासवान
ढाई साल बाद खुला सिर कटी लाश का रहस्य: तांत्रिक ने प्रेम संबंधों के बदले में मासूम गोलू की की थी हत्या
यूपी में ठंड का ट्विस्ट! 7 दिनों तक बारिश-धुंध का डबल अटैक, सांस लेना हो जाएगा मुश्किल!
तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम चेहरा बनाए जाने पर प्रशांत किशोर ने क्या कहा?