-अस्पताल स्टाफ को मरीजों के हित में समर्पित भाव से काम करने दिया निर्देश
रायपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज बुधवार की सुबह 7 बजे राजधानी रायपुर स्थित डीकेएस ( दाऊ कल्याण सिंह ) अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री जायसवाल ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उपचार और मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा।
स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में भर्ती बच्चों और महिला मरीजों से आत्मीयता से बात कर उनके हालचाल जाने और इलाज संबंधी जानकारी ली। उन्होंने मरीजों के परिजनों से भी चर्चा की और उनकी समस्याएं सुनीं।
निरीक्षण के दौरान जायसवाल ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, दवा वितरण, चिकित्सकीय जांच, ऑपरेशन थियेटर, वार्ड व्यवस्था जैसी सुविधाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारियों से संवाद कर मरीजों की देखभाल में और अधिक संवेदनशीलता बरतने के निर्देश दिए।
मंत्री जायसवाल ने कहा कि राज्य सरकार आम नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कर्मचारियों को मरीजों के हित में समर्पित भाव से कार्य करना चाहिए।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
बलूचिस्तान में महिला और पुरुष की हत्या के वीडियो पर पाकिस्तान में मचा है हंगामा
ट्रेनें रुकती हैं, पर लोग नहीं उतरते… क्योंकि इन रेलवे स्टेशनों पर छुपे हैं वो किस्से जो आज भी रूह कंपा देते हैंˏ
मजेदार जोक्स: बॉस की नई कार देखकर गोलू खुश हो कर बोला
IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर में अच्छी शुरुआत के बाद भारत को दूसरे सत्र में तीन झटके, सुदर्शन-पंत संभाल रहे मोर्चा
राजस्थान में शर्मसार हुआ शिक्षा का मन्दिर! छठी क्लास की बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करता था टीचर, कईयों ने छोड़ा स्कूल