भोपाल, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा पांच दिवसीय खानसामा एवं आतिथ्य सत्कार प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को होटल प्रबंधन संस्थान भोपाल में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ईको पर्यटन गंतव्य स्थलों पर कार्यरत समिति के सदस्यों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कठौतिया, समरधा, सतधारा, मगरपाठ, बोदाखो, कुकरू, चारखेड़ा, रानेहफाल, खिवनी और उमरियाखेड़ा ईको पर्यटन स्थलों से आये कुल 22 समिति सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक ईको पर्यटन विकास बोर्ड डॉ. समिता राजौरा ने बताया कि आईएचएम के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को लाइव खाना बनाकर सिखाया गया एवं आतिथ्य सत्कार के बारे में भी जानकारी दी गयी। साफ-सफाई, हाउस क्लीनिंग, सर्विंग और एटीकेट्स के बारे में भी बताया गया।
प्रशिक्षण के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी ईको पर्यटन विकास बोर्ड डॉ. राजौरा, प्राचार्य आईएचएम भोपाल डॉ. रोहित सरीन द्वारा समस्त प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किये गये।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
जयशंकर ने ट्रंप के दावों को किया ख़ारिज, कहा- जेडी वांस और पीएम मोदी की बातचीत के दौरान मैं उसी कमरे में था
फॉर्च्यूनर में बैठकर रौब झाड़ रहा था युवक... बस ड्राईवर ने एक थप्पड़ में निकाल दी सारी हेकड़ी, यहां देखिये वायरल VIDEO
कैब कंपनियों की नहीं चलेगी मनमानी, सरकार तय करेगी बेस फेयर, केंद्र सरकार ने जारी की मोटर व्हीकल एग्रीगेटर गाइडलाइंस
मजीठिया के समर्थकों को नजरबंद किया जा रहा, पंजाब में अघोषित आपातकाल : सुखबीर सिंह बादल
फैंस का प्यार देख गदगद हुईं आम्रपाली दुबे, दिल से कहा शुक्रिया