नई दिल्ली, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । टेनिस क्रिकेट बॉल लीग का पहला ट्रायल एक और दो अक्टूबर को गुरुग्राम में होगा। सर्वोटेक स्पोर्ट्स की ओर से आने वाले महीनों में देश भर में आयोजित किए जाने वाले कई ओपन ट्रायल्स में से ‘ड्रीम लीग ऑफ इंडिया (डीएलआई)’ का यह पहला खिलाड़ी ट्रायल होगा। सर्वोटेक स्पोर्ट्स के निदेशक ऋषभ भाटिया ने बताया कि हम ड्रीम लीग ऑफ इंडिया के पहले ट्रायल को लॉन्च करते हुए रोमांचित हैं। यह टेनिस खिलाड़ियों के जुनून को पेशेवर यात्रा में बदलने का एक मौका है। हमारा लक्ष्य टेनिस क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए एक संरचित मंच तैयार करना है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि जमीनी स्तर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को प्रदर्शन मिले। उन्होंने कहा कि सभी महत्वाकांक्षी खिलाड़ियों के लिए खुले इन ट्रायल्स का उद्देश्य प्रत्येक टेनिस क्रिकेट खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा दिखाने का समान अवसर प्रदान करना है।
ड्रीम लीग ऑफ इंडिया में दो श्रेणियां जूनियर (13-18 वर्ष) और सीनियर (18+ वर्ष) होंगी। दोनों श्रेणियों में छह फ्रेंचाइजी भाग लेंगी, जो युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को चमकने का मंच प्रदान करेंगी। डीएलआई का लक्ष्य योग्य खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन प्रदान करना है।——————–
(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह
You may also like
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर अफगानिस्तान ने यूएई को हराया
एप्पल एयरपॉड्स की जगह लगाए नकली प्रोडक्ट, हापुड़ में 2 ई-कॉमर्स डिलीवरी बॉय पर 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस
अभिनेता आशुतोष राणा ने किए महाकाल के दर्शन, नंदी हॉल में बैठकर लगाया ध्यान
तमिल फिल्म 'माधरासी' का सफल आगाज़, बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ का आंकड़ा पार
पीएम मोदी बाढ़ प्रभावित राज्यों का करेंगे दौरा, राहत कार्यों का लेंगे जायजा