– दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज
अयोध्या, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । शनिवार को थाना राम जन्मभूमि क्षेत्र के हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर के पास स्थित एक आश्रम का छज्जा गिरने के हादसे में एक की मौत हो गई और दो घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए श्री राम हॉस्पिटल और वहां से दर्शन नगर स्थित मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। हादसे में मध्य प्रदेश रीवा निवासी भोला प्रसाद पुत्र अशर्फी 50 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका दर्शन नगर स्थित मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।हनुमानगढ़ी हादसे में अंशु पुत्र राजू 18 वर्ष निवासी कश्मीरी गेट, अयोध्या और राम करण पुत्र बद्री प्रसाद 29 वर्ष निवासी महोबा के घायल होने की पुलिस ने पुष्टि की है। डॉक्टरों के अनुसार अंश के सिर में तथा रामकरन के पेट में चोटें आई हैं। दोनों का उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।डॉक्टर द्वारा बताया गया कि अंश के सिर में चोट आई है तथा रामकरन के पेट मे चोट लगी है।राम जन्मभूमि थाना प्रभारी अभिमन्यु शुक्ला ने बताया कि भोला की मौत हो गई है। बाकी दो घायलों का इलाज चल रहा है। मृतक और घायलों के बारे में जानकारी जुटाई गई है।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
Triphala Water Benefits : हर सुबह त्रिफला का पानी पीने से मिलेगी अद्भुत ऊर्जा और वजन घटेगा दोगुनी रफ्तार से
राजमा खाने से होते है ये 17 बेहतरीन फायदे जोˈ कैंसर माइग्रेन मोटापा मधुमेह हाइपरटेंशन के रोगियों के लिए वरदान है जरूर अपनाएँ
'द बंगाल फाइल्स' में अनुपम खेर बने महात्मा गांधी, ये कलाकार भी पर्दे पर निभा चुके हैं 'बापू' का किरदार
संजय राउत मीडिया में बने रहने के लिए आरोप लगाते हैं : प्रतापराव जाधव
'बेटिंग एप का प्रमोशन कर एल्विश ने किए कई घर बर्बाद,' भाऊ गैंग ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी