बरेली, 25 जून (Udaipur Kiran) । गांधी उद्यान में एक बार फिर नफरत फैलाने की कोशिश की गई, लेकिन इस बार पुलिस ने समय रहते साजिश को नाकाम कर दिया। मौके से ‘हैदरी दल’ से जुड़े एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान फरीदपुर निवासी रियाजुद्दीन के रूप में हुई है, जो गांधी उद्यान में मौजूद लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा था।
कोतवाली प्रभारी अमित पांडे ने बुधवार काे बताया कि रियाजुद्दीन ‘हैदरी दल’ नामक व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन है। उसके मोबाइल और इंस्टाग्राम अकाउंट से कई आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट भी मिली हैं, जिन्हें वह समुदाय विशेष को उकसाने के उद्देश्य से साझा कर रहा था।
गौरतलब है कि सात जून को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ युवक सोशल मीडिया पर महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां करते और धार्मिक विद्वेष फैलाते नजर आए थे। उसी आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
इस मामले में पुलिस अब तक चार आरोपियों — समीर रजा (ईट पजाया), शहवाज रजा उर्फ सूफियान (मलपुर, थाना भुता), जैश रिजवी (असलम कॉलोनी) और शानू (लोधीपुर, बहेड़ी) को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बावजूद इसके, ग्रुप की गतिविधियां थमी नहीं थीं।
बुधवार को सूचना मिली कि गांधी उद्यान में एक युवक समुदाय विशेष की महिलाओं को लेकर दूसरे धर्म के खिलाफ भड़काऊ बातें कर रहा है। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी रियाजुद्दीन को मौके से दबोच लिया।
पूछताछ में सामने आया कि रियाजुद्दीन गरीबशाह मस्जिद (ईट पजाया चौराहा) में इमामत करता है। कोर्ट में पेशी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अब ‘हैदरी दल’ से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और जल्द ही उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like
बिहार पुलिस CSBC कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025 जारी
31 जुलाई है अंतिम तारीख! जल्द कराएं खरीफ फसलों का बीमा, वरना प्राकृतिक आपदा से हो सकता है भारी नुकसान
Best Course for Girls: लड़कियां अपने करियर के लिए चुन ले ये खास कोर्स, पीछे पीछे आएगी सफलता, मिलेगा लाखों में पैकेज
Tata Scarlet का धाकड़ लुक आया सामने, क्या बोलेरो-स्कॉर्पियो अब पुरानी बातें होंगी?
क्या आपको मानसून में मच्छर काट रहे हैं? तो बस ये तरीका अपनाएँ, घर में नहीं आएगा एक भी मच्छर