Next Story
Newszop

53 दिन बाद कब्र से निकला साबिर का शव, प्रेम संबंधों में मौत की गुत्थी उलझी

Send Push

बरेली, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । इज्जतनगर के कंजदासपुर गांव में 23 वर्षीय युवक साबिर खान की मौत का मामला अब रहस्य बनता जा रहा है। 53 दिन पहले हुई मौत को परिजनों ने शुरू से ही संदिग्ध बताया था। आखिरकार पुलिस ने मंगलवार को मजिस्ट्रेटी आदेश के बाद कब्र से शव निकालकर दोबारा पोस्टमार्टम कराया।

मूल रूप से कंजदासपुर निवासी साबिर की मौत 22 मई को हुई थी। परिजनों के मुताबिक, वह दोपहर खेत की ओर गया था। शाम करीब साढ़े सात बजे पड़ोसी ने उसे अचेत अवस्था में पड़ा देखा। आनन-फानन में उसे राधिका मिनी बायपास अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

विवाहिता से थे प्रेम संबंध, परिवार ने जताया संदेह

परिवार का आरोप है कि साबिर का गांव की एक विवाहित महिला से प्रेम संबंध था। घटना के दिन दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उसने अपने ममेरे भाई से फोन पर बातचीत की थी, जिसमें कुछ महिलाओं की आवाजें भी रिकॉर्डिंग में सुनी गईं। घर में जहरीला पदार्थ खुले में मिलने की बात भी सामने आई है, जिससे परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।

डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, पत्नी है गर्भवती

साबिर की शादी करीब डेढ़ साल पहले हुई थी और उसकी पत्नी गर्भवती है। 26 मई को परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोबारा पोस्टमार्टम की अर्जी दी थी। इसके बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट से अनुमति लेकर शव को कब्र से बाहर निकाला।

फिलहाल पुलिस कॉल रिकॉर्डिंग और गांववालों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह का कहना है कि मौत के पीछे कोई गहरी साजिश हो सकती है, जिसकी परतें अब खुलने लगी हैं।

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Loving Newspoint? Download the app now