Next Story
Newszop

रेलवे स्टेशन पर सीआरपीएफ जवान से मारपीट, सात गिरफ्तार, चार नाबालिग शामिल

Send Push

— कांवड़ियों का वीडियो वायरल

मीरजापुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन माह की धार्मिक आस्था उस वक्त शर्मसार हो गई जब रेलवे स्टेशन पर कुछ कांवड़ियों ने बेटे के सामने एक सीआरपीएफ जवान की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। शनिवार सुबह प्लेटफार्म नंबर एक पर हुई इस घटना का वीडियो वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया और सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में चार नाबालिग हैं।

घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है। देहात कोतवाली क्षेत्र के खुटहां निवासी सीआरपीएफ जवान गौतम अपने बेटे और साथी के साथ ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से ड्यूटी पर मणिपुर जा रहे थे। इसी दौरान स्टेशन पर पहले से मौजूद कांवड़ियों से किसी बात पर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला हाथापाई में बदल गया।

विवाद बढ़ने पर कुछ कांवड़िए जवान पर टूट पड़े और उसे जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटने लगे। वायरल वीडियो में जवान का बेटा पिता को उठाने की कोशिश करता दिख रहा है, लेकिन हमलावर दोबारा जवान को घेरकर पीट देते हैं।

रेलवे स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार की सूचना पर आरपीएफ और स्टेशनकर्मियों ने पहुंचकर बीच-बचाव किया। हमलावर भाग निकले, लेकिन वीडियो के आधार पर पहचान कर सात कांवड़ियों को हिरासत में लिया गया। जवान तहरीर देकर ड्यूटी के लिए रवाना हो गया।

आरपीएफ प्रभारी चमन सिंह तोमर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चार नाबालिग हैं। बालिग आरोपियों में सत्यम और अभिषेक साहू (फतहां, कोतवाली शहर) व अभय तिवारी (कजरहवा पोखरा) शामिल हैं। तीनों का चालान कर दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now