पूर्वी चंपारण,17 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के पीपराकोठी थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित दो ज्वेलरी दुकानों से चोरों ने ताला तोड़ लाखों के गहने और नकदी की चोरी कर पुलिस को चुनौती दे दी है। शनिवार रात चोरों ने एक साथ ज्वेलरी की दो दुकानों को निशाना बनाया और लाखों के गहने व नकदी लेकर आसानी से निकल गए।
इस बाबत पीड़ित दुकानदार ज्वेलरी व्यवसायी नन्दकिशोर साह और चंदन प्रसाद ने आज एफआईआर के लिए थाने में आवेदन देकर बताया है कि शनिवार की देर शाम अपनी दुकान बंद कर चले गए। रविवार की सुबह जब दुकान पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा हुआ पाया। दुकान का शटर खोला तो सारा सामान बिखरा मिला। और दूकान में रखे सोने चांदी के जेवर गायब मिले।
चोरो ने दोनों दुकानों में लगे सीसीटीवी के हार्डडिस्क भी चुरा कर ले गए।
थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।जल्द ही चोरी की इस घटना का खुलासा कर लिया जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
वोट चोरी को लेकर बिहार की सड़कों पर जोत-शोर से चल रही राहुल तेजस्वी की 'वोटर अधिकार यात्रा', यहां देखिये जनसैलाब का VIDEO
Asia Cup: विराट कोहली ने बनाए हैं सर्वाधिक रन, लिस्ट में इस स्थान पर हैं रोहित शर्मा
पश्चिम बंगाल में तीन मेट्रो रूट के उद्घाटन समाराेह से ममता बनर्जी ने किया किनारा
सैम मर्चेंट संग एयरपोर्ट पर नजर आईं तृप्ति डिमरी
अनूपपुर: तहसीलदार व नायब तहसीलदार की हड़ताल 13वें दिन भी जारी