डिमा हसाओ (असम), 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम के पहाड़ी जिलों में से एक डिमा हसाओ के माहुर थाना अंतर्गत हंगरुम गांव में हुए भीषण भूस्खलन में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को माहुर और हाफलोंग के सरकारी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।
यह घटना बुधवार सुबह हुई। घटना की सूचना मिलते ही माहुर थाना पुलिस की टीम और एसडीआरएफ की एक टीम के साथ मौके पर पहुंची। स्थानीय और जिला प्रशासन के अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंच गये और बचाव अभियान की शुरुआत हुई। बचाव अभियान में शामिल एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियान पूरा हो चुका है। घायलों को आपातकालीन उपचार के लिए माहुर और हाफलोंग के सरकारी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। अंतिम सूचना मिलने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
उल्लेखनीय है कि इस पहाड़ी जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। परिणामस्वरूप पहाड़ की मिट्टी ढह गई है। लगातार हो रही बारिश से जिला प्रशासन चिंतित है। अधिकारियों को आशंका है कि पहाड़ी जिले के अन्य इलाकों में भी भूस्खलन हो सकता है। हालांकि, प्रशासन आपदा संबंधी स्थिति पर कड़ी नज़र रखे हुए है।———–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का टेक्सटाइल सेक्टर में वैश्विक निवेश आकर्षित करने पर होगा फोकस
मुख्यमंत्री मोहन यादव से वन-टू-वन चर्चा में स्पेन के कई निवेशकों ने मप्र में निवेश का बनाया मन
भारत की सांस्कृतिक विविधता को समर्पित 'भारत सांस्कृतिक यात्रा' का शुभारंभ करेंगे उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला
दो दिन तक थाने की सफाई करने की सजा के साथ कार्रवाई बंद
लव जिहाद को मजहब के चश्मे से नहीं देखना चाहिए : शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी