सहरसा, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
आपदा प्रबंधन बिहार-सह- प्रभारी मंत्री विजय कुमार मंडल ने शुक्रवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन अंतर्गत पेंशनधारियों को वर्चुअल मोड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा डीबीटी के माध्यम से माह जून- 2025 की पेंशन राशि अंतरित करने हेतु आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की ।
इस वृहद कार्यक्रम को वर्चुअल मोड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सम्बोधित किया गया। जिसको टीवी, लैपटॉप, टैबलेट, अथवा अन्य स्क्रीन के माध्यम से जिला के सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों के समक्ष प्रदर्शित किया गया । वहीं 400 रुपये से पेंशन की राशि 1100 रूपये किए जाने से सहरसा जिले के पेंशनार्थियों में काफी हर्ष की स्थिति देखी गई।
समारोह में मंत्री ने कहा कि हम जब भी क्षेत्र या कहीं भी कार्यक्रम में जाते थे, तो पेंशनार्थियों की मांग रहती थी कि पेंशन की राशि बढ़ाई जाए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया और इसकी राशि को लगभग तीन गुणा करने का काम किया गया जिससे पेंशनधारियों में अपार खुशी है।
सरकार ने वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगजनों को दी जा रही पेंशन की राशि को माह जून, 2025 से 400 रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1100 रूपये प्रतिमाह करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है और आज राज्य के सभी पेंशनधारियों को बढ़ी हुई राशि का हस्तांतरण सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से किया गया।
जिले के 2,34,092 पेंशनधारियों की पेंशन राशि 400 रूपये प्रतिमाह से बढ़कर 1100 रूपये प्रतिमाह हो गई है। इसके अतिरिक्त 10 प्रखंड, 04 नगर पंचायत,01 नगर परिषद,01 नगर निगम, 135 पंचायत के पंचायत भवन तथा 714 विद्यालयों सहित कुल 866 स्थलों पर डिजिटल माध्यम से मुख्यमंत्री के संबोधन को प्रदर्शित किया गया एवम् उनके वीडियो संदेश को दिखाया गया।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार
You may also like
"जितनी गोली मारनी है मार!"—पति की जान लेते समय प्रेमी से क्या बोली बीना? सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
खून गाढ़ा है या पतला किस टेस्ट से चलता है पता? एक्सपर्ट से जानें '
भोलेनाथ की कृपा चाहिए तो इन नियमों के साथ पहनें रुद्राक्ष, वरना हो सकते हैं नुकसान '
ओडिशा में प्राकृतिक संसाधनों की हो रही लूट, आदिवासियों का छिना जा रहा हक: मल्लिकार्जुन खड़गे
ट्रेडिशनल मेडिसिन में भारत और डब्ल्यूएचओ मिलकर कर रहे व्यापक काम : डॉ. गीता कृष्ण गोपालकृष्ण पिल्लै