छतरपुर, 21 जून (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुमेरी गांव में शनिवार को दिनदहाड़े एक महिला और उसके दो छोटे बच्चों का अपहरण कर लिया गया। दोपहर करीब 12:30 बजे एक युवक संजय सिंह राजपूत करीब एक दर्जन साथियों के साथ गांव में कार और बाइक से पहुंचा। सभी के पास हथियार और लाठी-डंडे थे। जैसे ही वे गांव में दाखिल हुए, फायरिंग शुरू कर दी और सीधे महिला मिथलेश (26), उसके बेटे सार्थक (7) और बेटी भूमि (5) को जबरन कार में बैठाकर फरार हो गए।
घटना के दौरान महिला के पति हरिराम प्रजापति ने विरोध किया, जिसे आरोपियों ने बुरी तरह पीटा। हरिराम को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने बताया कि सिर पर कट्टे के बट से गंभीर चोट के निशान मिले हैं, गोली लगने की आशंका नहीं है। इस अपहरण का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मुख्य आरोपी संजय सिंह महिला को बाल पकड़कर घसीटते हुए कार में बैठाते हुए दिख रहा है। बच्चे भी जबरन कार में डाले गए।
महिला के ससुर जगतलाल पाल ने बताया कि आरोपी पहले दिन भी घर के पास आया था और बैठा रहा था, जिस पर विवाद हुआ था। अगले दिन वह हथियारबंद साथियों के साथ लौटा और घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि महिला की सास चंपा देवी ने बचाव की कोशिश की तो उसे भी आरोपियों ने पीटा।
लवकुशनगर के एसडीओपी नवीन दुबे के मुताबिक, मामले में प्रेम-प्रसंग की संभावना है। बताया गया कि महिला और आरोपी के बीच संबंध थे, लेकिन महिला के पति को यह मंजूर नहीं था। आरोपी पहले महिला से मिलने आता था। घटना के बाद आरोपी कुछ दूर जाकर कार छोड़कर बाइकों से फरार हो गया। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है और महिला व बच्चों की तलाश की जा रही है। गांव में दहशत का माहौल है और पीड़ित परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक
बिहार: कटिहार में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, मंदिर पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ था बवाल
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का खौफनाक स्काइडाइविंग अनुभव: जान बचाने के लिए किया ये काम!
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में एमसी स्क्वायर का नया गाना 'राज करेगा मालिक' क्यों है खास?