पलवल,14 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद की टीम ने सोमवार शाम को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मार्किट कमेटी पलवल के कार्यालय सचिव तथा नीलामी क्लर्क सतीश को एक लाख तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई शिकायतकर्ता के प्रेम विहार, वार्ड नंबर 19, पलवल स्थित घर के पास की गई।
शिकायतकर्ता ने राज्य सतर्कता ब्यूरो को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी ताई ने अपनी दो दुकानों को अपने पोते के नाम स्थानांतरित करवाया था। इस कार्य के लिए उन्होंने मार्किट कमेटी पलवल में प्रार्थना पत्र दिया था। आरोप है कि नीलामी अभिलेखक सतीश ने दुकानों के दस्तावेज जारी करने की एवज में रिश्वत की माँग की।शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी पहले ही पचास हजार रुपये रिश्वत के रूप में ले चुका था। इसके बाद दुकानों का पूर्णता प्रमाण पत्र और पत्र तैयार करने के नाम पर उसने साठ हजार रुपये और माँगे। इसके अतिरिक्त एक लाख बीस हजार रुपये की अतिरिक्त माँग करते हुए कहा गया कि इस राशि में से एक लाख रुपये सचिव को देने हैं, अन्यथा प्रमाण पत्र नहीं दिया जाएगा और दस लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
शिकायतकर्ता द्वारा बार-बार आग्रह करने पर आरोपी सतीश ने एक लाख तीस हजार रुपये में कार्य पूरा करने की सहमति दी। राज्य सतर्कता ब्यूरो ने शिकायत की पुष्टि करने के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को नकद राशि लेते हुए पकड़ लिया।
इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के अंतर्गत प्रकरण संख्या 20, सोमवार को थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद में दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
You may also like
मर्दों को नपुंसक और मौत दे रहा है ये तेल, खाना बनाते वक्त ना करें इसका इस्तेमालˈ
गरुड़ पुराण में 36 नरकों का विवरण: पापों की सजा
प्रेमी के साथ भागी 2 बच्चों की मां लौटी वापिस, जब पति को लगी खबर तोˈ
प्रेमिका के फोन न उठाने पर प्रेमी ने किया हत्या का प्रयास
क्या होगा अगर रोजाना 14 दिनों तक पिएंगे नींबू पानी? हमसे नहीं वीडियो में डॉक्टर से सुन लीजिए सचˈ