धमतरी, 7 मई . छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने सात मई को दोपहर कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा हुई. कक्षा 10वीं में धमतरी जिले के दो विद्यार्थियों ने प्रदेश के टापटेन सूची में अपना स्थान बनाया है, जिसमें हाई स्कूल बुढेनी के सौरभ जोशी 98.33 प्रतिशत लेकर छठवां स्थान और हाई स्कूल चरमुड़िया-कुरूद के समीर साहू 97.83 प्रतिशत लेकर नौवां स्थान प्राप्त किया है. धमतरी जिले का इस साल 10वीं-12वीं बोर्ड कक्षाओं का रिजल्ट काफी चिंताजनक है. वर्ष 2024 की तुलना में काफी कम है. रिजल्ट कम हुआ है. जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस साल कक्षा 10वीं बोर्ड में पूरे जिले का रिजल्ट 72.01 प्रतिशत रहा है, जबकि पिछले साल वर्ष 2024 में 81.15 प्रतिशत था. इस तरह कक्षा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में इस साल 9.14 प्रतिशत कम हुआ है. इसी तरह कक्षा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट इस साल 81.56 प्रतिशत है, जो पिछले साल की तुलना में कम है. वर्ष 2024 में कक्षा 12वीं बोर्ड का कुल प्रतिशत 5.99 प्रतिशत कम हुआ है.
10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा को लेकर बुधवार सात मई सुबह से ही विद्यार्थियों, पालकों और शिक्षकों में काफी उत्साह रहा. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर से जिला शिक्षा विभाग धमतरी को भेजे रिजल्ट के अनुसार कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा में धमतरी जिले के मगरलोड ब्लाक में संचालित शासकीय हाई स्कूल बुढ़ेनी में अध्ययनरत विद्यार्थी सौरभ जोशी ने 98.33 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश के टापटेन सूची में छठवां स्थान बनाया है. वहीं कुरुद ब्लाक के शासकीय हाई स्कूल चरमुड़िया में अध्ययनरत समीर साहू 97.83 प्रतिशत लेकर नौंवे स्थान पर रहे. डीईओ टीआर जगदल्ले ने दोनों विद्यार्थियों को मोबाइल से बधाईयां दी. साथ ही कार्यालय में मिठाईयां बांटकर खुशियां मनाई गई.
सौरभ साफ्टवेयर इंजीनियर व समीर कलेक्टर बनकर जनसेवा करना चाहते हैं: ग्राम चंदना निवासी सौरभ जोशी ने कहा कि वे आगे गणित विषय लेकर पढ़ाई करके साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं. कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई करेंगे. सौरभ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षक, दोस्त व स्वजनों को दिया है. वे हर रोज छह से सात घंटे की पढ़ाई करते थे. पिता डुमन जोशी राशन दुकान में सेल्समेन हैं. उनकी मां सीमा जोशी गृहणी है. कक्षा 10वीं बोर्ड में प्रदेश के टापटेन सूची में नौवां स्थान पर आने वाले टापर विद्यार्थी ग्राम चरमुड़िया निवासी समीर साहू ने कहा कि वे आगे पढ़ाई करके आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहते हैं. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने हर रोज चार से पांच घंटे तक अनुशासन में रहकर पढ़ाई की है. समीर साहू पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद लंबीकूद व दौड़ना उनका शौक है. टापर समीर साहू के पिता भुवन साहू एक राईसमिल में सुपरवाईजर का कार्य करते हैं. उनकी मां देहुति साहू गृहणी है.
कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने के लिए पूरे जिले में इस साल 10387 विद्यार्थियों का पंजीयन हुआ था, जिसमें से 99 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. 10288 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. जिसमें 3595 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए है. 3377 द्वितीय श्रैणी, 430 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है. वहीं 805 विद्यार्थी पूरक आए है और 2071 विद्यार्थी फेल हुए है. इस तरह कुल 7402 विद्यार्थी पास हुए है. इसी तरह से कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने के लिए पूरे जिले में इस साल 7372 विद्यार्थियों का पंजीयन हुआ था, जिसमें से 27 अनुपस्थित रहे और 7345 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिए थे. इस परीक्षा में 2910 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 2887 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी और 193 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है. जबकि 737 विद्यार्थी पूरक आए है और 617 विद्यार्थी फेल हुए है. इस तरह 5990 विद्यार्थी पास हुए है.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
मदर्स डे विशेष: मां के किरदार में खूब पसंद की गईं फरीदा जलाल समेत ये अभिनेत्रियां
'विकसित भारत' किसी को छेड़ता नहीं और कोई छेड़ता है, तो उसे छोड़ता भी नहीं : मुख्यमंत्री योगी
Health Tips: सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होता है जीरा पानी, सेवन करने से मिलते हैं ये फायदे
अजवाइन को मेरे बताएं तरीके से खालों, 1 महीने में 0 किलो वजन कम हो जाएगा ˠ
ऑपरेशन सिंदूर' के बाद राजस्थान सरकार सतर्क! सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश, मंत्री बेढम ने बताई राज्य की स्थिति