मथुरा, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh में मथुरा जिले की हाइवे थाना पुलिस और एसओजी टीम ने sunday काे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश हरदेव को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. पैर में गाेली लगने से घायल आराेपित काे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हाइवे थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वांछित आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र के मांगरौल जाट का निवासी हरदेव मथुरा गोवर्धन रोड पर सक्रिय है. खामिनी गांव के पास एफसीआई गोदाम क्षेत्र पर हुई मुठभेड़ में इनामी आराेपित हरदेव घायल हो गया. गिरफ्तार आराेपित के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट), 56,00 रूपये नकद, एक जोड़ी पीली धातु के टॉप्स, एक तमंचा, 3 जिंदा व 2 खोखा कारतूस के साथ-साथ चोरी किए गए लाइसेंस और आईडी कार्ड्स भी बरामद हुए हैं.
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित हरदेव अपने साथियों के साथ अवैध असलहों से लैस होकर रात के समय पॉश कॉलोनियों में घूमकर ताला बंद मकानाें की रेकी करता है. माैका पाकर उन मकानाें को निशाना बनाकर चाेरी कर फरार हाे जाता है. आराेपित हरदेव के खिलाफ आगरा जनपद के विभिन्न थानों गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं. हाल ही में उस पर मथुरा के थाना हाईवे और कोतवाली में कई मुकदमे दर्ज किए गए थे. —————-
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like
ऑनलाइन Life Certificate कैसे जमा करें? 30 नवंबर से पहले कर लें ये काम नहीं तो रुक जाएगी पेंशन
सीएम नीतीश आज मुजफ्फरपुर में 1333 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
घर में बिल्ली के बच्चे का होना शुभ है या अशुभ? जानिए क्या हैं संकेत, यहाँ दूर करें भ्रम
भोपाल : नवनियुक्त निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने संभाला कार्यभार
माउंट एवरेस्ट पर भीषण बर्फीला तूफान, 1000 पर्वतारोही फंसे-जानें ताजा हालात