मुरादाबाद, 13 मई . मुरादाबाद जनपद के थाना छजलैट क्षेत्र में एक सप्ताह से लगातार तेंदुए दिखाई दे रहे हैं. मंगलवार शाम को छजलैट के गांव मुंडाला में फिर तेंदुआ देखा गया, जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत है. 2 दिन पहले भी इसी गांव में तेंदुए के पंजे के निशान मिले थे.
इसके अलावा बीते दो मई को कांठ के साहूपुर स्थित ब्राइटलैंड स्कूल में तेंदुआ घुस गया था. जिसे तीन घंटे के रेस्क्यू के बाद वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया था. नौ मई को छजलैट के नक्संदाबाद में तेंदुए ने किसान दलवीर को हमला कर घायल कर दिया था. वन विभाग ने इस तेंदुए को उसी दिन रेस्क्यू कर पकड़ लिया था. अब छजलैट के मुंडाला के जंगल में तेंदुआ दिखाई दिया है. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
डिप्टी वन रेंजर पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि मुंडाला गांव में तेंदुए की सूचना मिली है. तेंदुए के पंजे के निशान के आधार पर पड़ताल की जा रही है. जल्दी तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
अगले 72 घंटो में शनिदेव के चरण पड़ रहे हैं 4 राशियों के द्वार, खत्म हो जाएँगी सभी नकारात्मक शक्तियाँ
सारांश गोइला ने 'द रॉयल्स' में अपने अभिनय की शुरुआत की
धड़कन: 25 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर लौटेगी एक क्लासिक फिल्म
ईशान खट्टर ने पहले प्यार के बारे में किया खुलासा, बताया कैसे शुरू हुई थी कहानी