Next Story
Newszop

मंडलायुक्त ने की निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा, गुणवत्ता व समयबद्धता पर दिया जोर

Send Push

मीरजापुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडलायुक्त विन्ध्याचल मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में गुरुवार को आयुक्त कार्यालय सभागार में महत्वपूर्ण निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर पवन कुमार गंगवार, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, प्रभागीय वनाधिकारी राकेश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बाबू लाल, भदोही के शशिकांत, एसडीएम सदर गुलाब चन्द्र सहित कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं जिलाधिकारी भदोही शैलेश कुमार व अन्य अधिकारी जूम एप के माध्यम से जुड़े।

बैठक में जनपद मीरजापुर व भदोही को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर रामपुर घाट पर दीर्घ सेतु, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त मार्ग व सुरक्षात्मक कार्य की समीक्षा की गई। सेतु निगम ने बताया कि पुल के 14 फाउंडेशन में से तीन पर कार्य प्रगति पर है, जबकि शेष पर वर्षा ऋतु के बाद काम शुरू होगा। इस दौरान मंडलायुक्त ने भूमि अधिग्रहण संबंधी कार्यवाही में तेजी लाने और किसानों से वार्ता कर समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने के निर्देश दिए।

विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी धाम क्षेत्र के विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई। सीएंडडीएस संस्था द्वारा बनाए जा रहे पक्का स्नान घाट व पाथवे पर हुई प्रगति की जानकारी दी गई। मंडलायुक्त ने शौचालय निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए नवरात्र मेला से पहले शौचालय व महिलाओं के वस्त्र बदलने हेतु इंक्लोजर हर हाल में पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

पर्यटन विकास कार्यों के तहत अष्टभुजा कालीखोह रोपवे और गंगा दर्शन परियोजना की प्रगति पर भी चर्चा हुई। मंडलायुक्त ने शॉप कॉम्पलेक्स व अन्य संरचनाओं को तय समय में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराने के निर्देश दिए। मां विंध्यवासिनी देवी व तीर्थस्थल से जुड़े पौराणिक कथानकों पर आधारित आर्ट-वर्क गैलरी में अब तक 30 में से 9 म्यूरल लगाए जा चुके हैं। धीमी प्रगति पर मंडलायुक्त ने प्रोजेक्ट मैनेजर को चेतावनी देते हुए नवरात्र से पहले कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now