नई दिल्ली, 30 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 और 2 मई को महाराष्ट्र, केरल और आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे. वे 1 मई को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में विश्व ऑडियो विज़ुअल और एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) का उद्घाटन करेंगे. यह सम्मेलन भारत के मीडिया, मनोरंजन और डिजिटल नवाचार के क्षेत्र में वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार इस चार दिवसीय सम्मेलन का टैगलाइन ‘निर्माताओं को जोड़ना, देशों को जोड़ना’ है. इसमें 90 से ज़्यादा देशों के लोग हिस्सा लेंगे, जिसमें 10 हजार से ज़्यादा प्रतिनिधि, 1 हजार क्रिएटर, 300 से ज़्यादा कंपनियां और 350 से ज़्यादा स्टार्टअप शामिल होंगे.
वेव्स का लक्ष्य 2029 तक 50 बिलियन डॉलर का बाजार खोलना है, जिससे वैश्विक मनोरंजन अर्थव्यवस्था में भारत की उपस्थिति का विस्तार होगा. वेव्स 2025 में, भारत पहली बार ग्लोबल मीडिया डायलॉग की मेजबानी भी करेगा, जिसमें 25 देशों के मंत्री भाग लेंगे. शिखर सम्मेलन में वेव्स बाज़ार भी शामिल होगा, जो 6,100 से ज़्यादा खरीदारों, 5,200 विक्रेताओं और 2,100 परियोजनाओं वाला एक वैश्विक ई-मार्केटप्लेस है.
प्रधानमंत्री यहां क्रिएटोस्फियर का दौरा करेंगे और करीब एक साल पहले शुरू की गई 32 क्रिएट इन इंडिया चुनौतियों में से चुने गए क्रिएटर्स से बातचीत करेंगे. वे भारत पैवेलियन का भी दौरा करेंगे.
इसके बाद प्रधानमंत्री केरल जाएंगे और 2 मई को सुबह 10:30 बजे 8,900 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विझिनजाम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इस अवसर पर वह उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे.
इसके अलावा वह आंध्र प्रदेश जाएंगे और दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अमरावती में 58 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वह एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे.
—————
/ सुशील कुमार
You may also like
Toll tax: ऐसा होने पर वाहन चालकों को नहीं देना पड़ेगा टैक्स, जान लें क्या हैं नियम
EPFO Rule Changes 2025: 5 Major Updates You Should Know – From PF Transfers to Higher Pension
डीसी बनाम केकेआर मैच के दौरान रहाणे और अक्षर को लगी चोट
2 साल की मोहब्बत, बालिग होने का इंतजार और फिर खुला लड़की का ऐसा राज, मां की साड़ी से लटका प्रेमी, दे दी जान
सपने अगर दिख रहा है बचपन का दोस्त तो यहां जाने आने वाली है कोई मुसीबत या होना है वाला कुछ अच्छा 〥