पश्चिम मेदिनीपुर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के बेलदा थाना क्षेत्र के खाकुड़दा अंबिडांगर गांव में शुक्रवार रात एक नाबालिका की असामान्य मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मृतका की पहचान 14 वर्षीय बरखा बस्के के रूप में की है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नाबालिका ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. परंतु घटना के पीछे का वास्तविक कारण अब तक स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा.
मृतका की मां ने बताया कि शुक्रवार शाम वह बाजार गई थी. घर लौटने पर देखा कि बेटी अचेत अवस्था में पड़ी है और गले में गमछा लिपटा हुआ है. आनन-फानन में उसे टोटो से बेलदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव में भी शोक की लहर है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
आदिवासी स्कूल के बच्चों ने रांची का किया शैक्षणिक भ्रमण
युवक ने पत्नी पर लगाया प्रेमी से मिलकर जान मारने की धमकी देने का आरोप
दूसरों को होम लोन देने वाला बैंक` खुद किराए के मकान में क्यों संचालन करता है? दिलचस्प है वजह
अगर कुत्ता करने लगी ऐसी हरकतें तो` समझिये होने वाला है कोई बड़ा अपशगुन
घुटने की ग्रीस कैसे बढ़ाएं? नेचुरोपैथी डॉक्टर` ने बताया घुटने जवाब देने लगे हैं तो जरूर कर लें ये काम बुढ़ापे तक नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत