Next Story
Newszop

छत पर फांसी लगाकर युवक ने दी जान

Send Push

मीरजापुर, 24 अप्रैल . चुनार कोतवाली क्षेत्र के गंगेश्वरनाथ मुहल्ले में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव उसके घर की छत पर लटका मिला. मृतक की पहचान कैलाश के पुत्र रोहित (27) के रूप में हुई है.

रोहित ने घर की दूसरी मंजिल पर छत में लगे एंगल के सहारे गमछे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. सुबह जब परिजन छत पर पहुंचे तो रोहित का शव लटकता देख स्तब्ध रह गए. उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी.

सूचना पर चौकी प्रभारी कस्बा उदय नारायण कुशवाहा मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

साहनी ने बताया कि रोहित दो भाइयों और दो बहनों में दूसरे नंबर पर था. मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था.बुधवार की रात रोहित घर लौटा और रोज की तरह खाना खाने के बाद छत पर सोने चला गया था.

कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि युवक ने गमछे के सहारे एंगल में फंदा लगाकर जान दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच की जा रही है.

/ गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now