Next Story
Newszop

गुरुग्राम पुलिस ने एक बाइक चोर को काबू करके चोरी के नौ केस सुलझाए

Send Push

-आरोपी के पास से नौ बाइक व एक मास्टर चाबी पुलिस ने की बरामद

गुरुग्राम, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । बाइक चोरी की बढ़ती वारदातों के चलते पुलिस ने सक्रियता से कार्रवाई करते हुए एक बाइक चोर को काबू करके उससे नौ वारदातों का खुलासा किया है। चोरी की नौ बाइक उससे बरामद की हैं। साथ ही एक मास्टर चाबी भी उसके पास मिली है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि आरोपी राजस्थान के जिला भरतपुर का रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार 10 जून 2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी झाड़सा थाना सदर गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत शिकायत दी। शिकायत में कहा कि सात-आठ जून 2025 को नजदीक विजय अपार्टमेंट से किसी अज्ञात द्वारा इसकी बाईक चोरी हो गई है। इस शिकायत पर थाना सदर में केस दर्ज किया गया। अपराध शाखा सेक्टर-39 की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए इस केस में एक आरोपी को गुरुग्राम से काबू किया। आरोपी की पहचान हाशम (उम्र-27 वर्ष) निवासी किडनेर, जिला भरतपुर (राजस्थान) के रूप में हुई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरीकी बाइक पर सवार होकर जा रहा था। पुलिस ने उसे पकडऩे का प्रयास किया तो उसने बाइक को तेज गति से भगाने की कोशिश की। इस दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गया। उसके पैर में चोट लगी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल गुरुग्राम में भर्ती करवाया गया। आरोपी को अस्पताल से डिस्चार्ज करने के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपी को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपी ने वाहन चोरी करने की नौ वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया। आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड से पता चला कि आरोपी हाशम पर चोरी करने के 13 केस जिला गुरुग्राम में, चार केस दिल्ली में पहले से दर्ज हैं।

(Udaipur Kiran)

Loving Newspoint? Download the app now