औरैया, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब निचली गंगा नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखाई दिया. शव को देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.
सूचना पर दिबियापुर थाने के एसआई नईम अहमद हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाकर आवश्यक कार्यवाही शुरू की. मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष आंकी जा रही है. शव पर केवल बनियान थी, इसके अलावा कोई अन्य कपड़ा नहीं था. मृतक के दाहिने हाथ पर अंग्रेजी में “आरके” तथा हिंदी में “मां” गुदा हुआ पाया गया. पुलिस का कहना है कि शव पूरी तरह फूल चुका था और काला पड़ गया था, जिससे संभावना है कि शव कई दिन पुराना हो सकता है.
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार मृतक आसपास का हो सकता है, हालांकि अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है.
शव की पहचान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने आसपास के सभी थानों से गुमशुदगी दर्ज लोगों की जानकारी जुटाने की कवायद शुरू कर दी है. साथ ही पड़ोसी जनपदों के थानों को भी सूचना भेजी गई है. पुलिस सोशल मीडिया का सहारा लेकर भी मृतक की पहचान कराने की कोशिश कर रही है.
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. शव की शिनाख्त होने के बाद ही आगे की कार्रवाई स्पष्ट हो सकेगी.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
IND vs WI: जसप्रीत बुमराह ने किया त्याग, मोहम्मद सिराज फिर भी पूरा नहीं कर पाए अपना सपना
तुलसी के पौधे के अद्भुत गुण और स्वास्थ्य लाभ
ताहिर अली का 71वां जन्मदिन: जनसम्पर्क में उनकी अनूठी पहचान
90 दिनों के इंतज़ार के बाद फिर से खुला Sariska Tiger Reserve, सफारी के लिए शुरू हुई ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा
छोटी बचत से बड़ा फंड: जानें कैसे करें निवेश