कोलकाता, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल भाजपा की कमान संभालने के साथ ही शमिक भट्टाचार्य के नेतृत्व में संगठन में कई बदलावों के संकेत मिले हैं। अब उन्होंने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को लेकर भी स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी में उनका स्थान अभी भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि दिलीप घोष कहीं गए नहीं हैं, और कहीं जाएंगे भी नहीं। वे कोई सेलेब्रिटी कमोडिटी नहीं हैं। वे पार्टी में थे, हैं और रहेंगे।
भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जब दिलीप घोष की अनुपस्थिति और नाम तक न लिए जाने से अटकलें तेज़ हुई थीं कि उन्हें संगठन में महत्व नहीं मिल रहा, तो शनिवार को शमिक ने खुद सामने आकर इन अटकलों को शांत किया। उन्होंने साफ कहा कि पार्टी तय करेगी कि दिलीप घोष को कहां और किस तरह काम में लाना है।
शमिक भट्टाचार्य के अध्यक्ष बनने के बाद कोलकाता स्थित छह मुरलीधर सेन लेन स्थित पार्टी मुख्यालय में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। यहां सभी नेताओं की तस्वीरें—जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा—हटा दी गई हैं और सिर्फ पार्टी के प्रतीक चिन्ह ‘कमल’ की बड़ी तस्वीर लगाई गई है। शमिक का स्पष्ट कहना है कि व्यक्ति नहीं, संगठन बड़ा होता है।
इस मौके पर उन्होंने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को लेकर भी एक टिप्पणी की जो काफी चर्चा में है। जब उनसे पार्टी कार्यालय से शुभेंदु की तस्वीर हटाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा— मुझे नहीं लगता कि शुभेंदु सिर्फ भाजपा के दिल में हैं, वो तृणमूल के दिल में भी हैं। तृणमूल तो पूरे दिन शुभेंदु-शुभेंदु करती रहती है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
बर्मिंघम टेस्ट : मैच पर भारत की पकड़ मजबूत, 608 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 72 पर गंवाए तीन विकेट
ये कैच नहीं मैच छोड़ा... एक खिलाड़ी ने कर दी इतनी बड़ी गलती, अब पछता रहे होंगे सारे अंग्रेज
बांदा में तीन बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मी को मारी गोली, 850 रुपये के लिए फायरिंग, मामले में पुलिस चुप
प्रशासन से मिलकर शांति व्यवस्था रखें कायम : कमेटी
काशी-सारनाथ को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनाने की तैयारी तेज, बस अड्डों पर अपडेट होंगे टूरिस्ट इंफॉर्मेशन सेंटर: सुभाशीष पांडा