रांची, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । रांची के चुटिया थानाक्षेत्र स्थित रेडिशन ब्लू में जुआ खेलते दस आरोपितों को रंगेहाथों पकड़ा गया। डीआईजी सह एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
सिटी डीएसी केवी रमण ने बुधवार रात बताया कि डीआईजी को अवैध कार्य संचालित होने की गुप्त सूचना के आधार में पुलिस अधीक्षक, नगर रांची के निर्देशन में रांची वरीय पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि छापेमारी दल की ओर से त्वरित कारवाई करते हुए होटल रेडिशन ब्लू के कमरा नंबर-114 एवं कमरा नंबर-115 से इलेक्ट्रानिक उपकरणों का प्रयोग कर ताश के पत्तों से जुआ का संचालन होते हुए 10 व्यक्तियों को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपितों में संदीप घोष, विशाल सिंह, शंभू शंकर सिंह, मनोज कुमार पंडित, प्रशांत गुप्ता, सैनिक कुमार महतो का पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार आरोपितों में देवहत कुमार बेरा, विशाल सिंह, संदीप घोष, मनोज कुमार पंडित , शम्भु शंकर, हेमन्त कुमार सिंह, दीप तिवारी, प्रशांत गुप्ता, सैनिक कुमार महतो और प्रशांत कुमार महतो शामिल है। जब्त सामानों में नकद तीन लाख पांच हजार, मोबाइल 14 पीस, ताश का पत्ता -20 पैकेट, स्पाई कैमरा, ब्लुटुथ डिवाइस, एलसीडी टीबी शामिल है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
रक्षाबंधन की रात भाई ने पार की हदें, 14 साल की बहन से रेप, खून नहीं रुका तो गला घोंटकर हत्या!
तरबतर हुआ दिल्ली-एनसीआर, 14 से 20 तक रुक-रुक कर होगी बरसात, एक्यूआई में सुधार
Traumatic Experience in cab: कैब में बैठे बैठे सो गई महिला, आंख खुली तो ड्राइवर की हरकतों ने दिया झकझोर, अब वीडियो हो रहा
हर रोग का रामबाण उपाय है इस पोस्ट में..ˈ जिसने अपनाएँ ये उपाय उसकी हो गई काया निरोगी छोड़ना मत काम की बात है
Muthoot Finance के शेयरों में लगा 10% अपर सर्किट; जेफरीज, मॉर्गन स्टेनली ने बढ़ाया टारगेट