झज्जर, 27 अप्रैल . शहर में बीती रात एक व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. उसका शव नगर के एक पार्क में मिला. गले और सिर में चोट के घाव मिले हैं. यह व्यक्ति उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का था और काफी समय से यहां रह रहा था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
झज्जर शहर में अपने परिवार सहित रहने वाला जसबीर शनिवार की सुबह किसी काम के संबंध में घर से निकला था. लेकिन देर शाम तक नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश आरंभ की. पत्नी भी उसको ढूंढती रही. उसको किसी ने बताया कि जसबीर बल्लू वाली कुई के पास पार्क में है. जसबीर की पत्नी ने अपने जेठ चुन्नीलाल को बताया. वह पार्क में पहुंचे तो चुन्नीलाल अचेत अवस्था में पड़ा मिला.
भाई चुन्नीलाल ने पुलिस को जानकारी दी. शहर थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर हालात का जाएगा लिया और शव को नागरिक अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक जांच करके ही मृत घोषित कर दिया. इससे पहले पुलिस ने फॉरेंसिक लैब विशेषज्ञों की टीम से घटनास्थल पर वारदात के संबंध में सबूत इकट्ठे करवाए.
पुलिस को दी शिकायत में चुन्नीलाल ने कहा है की शव को देखने से स्पष्ट है कि उसके भाई की हत्या की गई है. जसवबीर के सिर व गले पर गहरी चोट के निशान मिले हैं. पुलिस ने हत्या के दृष्टिकोण से भी मामले की जांच शुरू कर दी है.
—————
/ शील भारद्वाज
You may also like
शतावरी की खेती: 2000 रुपये किलो बिकने वाली सब्जी से कमाएं लाखों
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव: अध्यक्ष समेत तीन पदों पर लेफ़्ट की जीत, एबीवीपी के खाते में संयुक्त सचिव का पद
2000 रूपए किलो बिकती है ये सब्जी, एक एकड़ में खेती से आएंगे 7 लाख 5 स्टार होटल में है खूब डिमांड, जाने नाम ⤙
अटल पेंशन योजना: बुढ़ापे के लिए सुरक्षित भविष्य की योजना
पत्नी ने तलाक के बदले मांगी अनोखी चीज़, कोर्ट में मचा हड़कंप