हिसार, 27 अप्रैल . ‘हमारा प्यार-हिसार’ ने शहर को साफ सुथरा
बनाने की मुहिम के तहत सेक्टर 13 की मार्केट में सफाई अभियान चलाया. इस काम में दुकानदारों,
स्थानीय निवासियों और नगर निगम की टीम का सहयोग रहा. साथ लगती झुग्गियों के बच्चों ने भी रविवार को चले इस अभियान में बढ़ चढ़कर
भाग लिया. मार्केट के साथ लगती ग्रीन बेल्ट और पार्किंग में लोगों ने बहुत कूड़ा डाल
रखा था. सभी सदस्यों ने मिलकर पूरे क्षेत्र की सफाई कर उसे सुंदर बना दिया.
अभियान
में सुशील खरींटा, डॉ. सुरेंद्र गर्ग, प्रो. हरीश भाटिया, डॉ. राज सोनी, सतीश खरींटा,
रामसिंह जाखड़, डॉ. बीबी बांगा, कमल भाटिया, शकुंतला रहेजा, जितेंद्र बंसल, गगन मेहता,
सत्येंद्र यादव, सचिन, सुहासिनी, मधु गोयल, सुमन ऐरन, दिनेश बंसल, अजय गोरखपुरिया,
मनीष गोयल, प्रवीण अग्रवाल, विक्की रौतेला, आई डी सिंगल, आनंद जैन, सुभाष सिकरी, आजाद
सिंह, आशीष जैन, संजु ग्रोवर, नमन जैन, एस पी गोयल, जगदीश कुमार, अंकुर मित्तल, पराग,
अंकित गर्ग, नमन सिंगला, अभिमन्यु, मेघा, रिया व ध्रुव शामिल हुए.
/ राजेश्वर
You may also like
दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ यूपी के कॉलेज प्रिंसिपल का हत्यारा
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कर्मचारियों को भेजा नोटिस, सख्त कार्रवाई की चेतावनी
निकली हुई तोंद कम करने का उपाय, इस उपाय से मोटी तोंद से उतरने लगेगी पतलून ⤙
ये 40 रुपये का घरेलू नुस्खा सिर्फ 5 दिन में 1MM की पथरी को ऐसे गला देगा जैसे पानी में गलता है कागज़। जरूर जाने कैसे करता है ये काम ⤙
रात को भुने हुए लहसुन की एक कली, पुरुषों को बना देगी बाहुबली, एक बार आजमा के देख अगर नहीं है यकीन ⤙